score Card

बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत, BJP -जदयू ने मारी बाजी...लेकिन RJD कितनी सीटें ला सकी, देखें पूरा नतीजा

बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राजग ने 243 सीटों में से 202 सीटें जीतकर शानदार सफलता हासिल की. भाजपा ने 89, जदयू ने 85, और लोजपा (रामविलास) ने 19 सीटें जीतीं. विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिलीं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव परिणाम शुक्रवार को पूरी तरह घोषित कर दिए गए. चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 202 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए जोरदार बहुमत हासिल किया. परिणामों की अंतिम घोषणा के साथ स्पष्ट हो गया कि इस बार सत्ता की बागडोर फिर से एनडीए के हाथों में जाएगी.

भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जदयू दूसरे स्थान पर

आपको बता दें कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 89 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने 85 सीटों पर जीत हासिल की. लोजपा (रामविलास), जिसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कर रहे हैं, को 19 सीटें मिलीं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने पाँच सीटें जीतीं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटें मिलीं.

NDA के प्रमुख विजेता
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राज्य मंत्री प्रेम कुमार, महेश्वर हजारी, संजय सरावगी और भाजपा की मैथिली ठाकुर एनडीए खेमे के प्रमुख विजेताओं में शामिल रहे. इन नेताओं की जीत ने गठबंधन को मजबूती दिलाई और सत्ता में वापसी की राह आसान कर दी.

विपक्षी खेमे के महत्वपूर्ण विजेता
राजद नेता और ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट पर भाजपा के सतीश कुमार को 14,532 मतों से हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल की. इसके अलावा दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहाब और भाकपा (माले) लिबरेशन के संदीप सौरव विपक्ष की ओर से उल्लेखनीय विजेताओं में रहे.

‘इंडिया’ गठबंधन का खराब प्रदर्शन
इस चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को सिर्फ 35 सीटों पर संतोष करना पड़ा. राजद 25 सीटों तक सीमित रह गई, कांग्रेस को छह, भाकपा (माले) लिबरेशन को दो और माकपा को मात्र एक सीट मिली. दूसरी ओर, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पाँच सीट जीतकर एक बार फिर सीमांचल क्षेत्र में अपनी पकड़ दिखाई. बसपा और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को एक-एक सीट मिली.

सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति
एनडीए में भाजपा और जदयू ने इस बार 101–101 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि लोजपा (रालोद) ने 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे. ‘इंडिया’ गठबंधन के हिस्से में राजद ने 141 सीटों से चुनाव लड़ा, कांग्रेस 61 सीटों पर मैदान में उतरी और भाकपा (माले) लिबरेशन ने 20 सीटों पर मुकाबला किया. हालांकि आक्रामक चुनावी अभियान के बावजूद विपक्ष को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी.

calender
15 November 2025, 08:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag