score Card

दिल्ली में इन गाड़ियों की 'नो एंट्री',1 नवंबर से लागू होगी सख्त पॉलिसी

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 1 नवंबर 2025 से कुछ वाहनों को ही राजधानी में प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है. वहीं, दिल्ली सरकार नई ईवी नीति भी लेकर आ रही है.

Delhi New Policy: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक बार फिर सख्त कदम उठाए हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि 1 नवंबर 2025 से राजधानी में प्रवेश करने वाले सभी कमर्शियल व्हीकल्स केवल BS6, CNG या इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) होंगे. ये कदम दिल्ली की हवा को साफ करने और प्रदूषण से लड़ने के लिए बड़ा बदलाव साबित होगा.

सरकार ने ये भी बताया कि वाहन की लाइफ खत्म होने वाले पुराने वाहनों को चिन्हित करने के लिए सभी एंट्री पॉइंट्स पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन (ANPR) कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा, पेट्रोल पंपों और प्रदूषण वाले हॉटस्पॉट पर कई तकनीकी उपाय भी किए जाएंगे ताकि दिल्ली की हवा को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.

1 नवंबर से सख्त नियम

सीएम रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि 1 नवंबर 2025 से दिल्ली आने वाले सभी कमर्शियल वाहन BS6, CNG या इलेक्ट्रिक (EV) तकनीक पर आधारित होंगे. पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. ये नीति राजधानी की हवा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जरूरी है.

ANPR कैमरे से होगी वाहनों की पहचान

सरकार ने बताया कि राजधानी के सभी एंट्री पॉइंट्स पर ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन) कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों की मदद से पुराने वाहनों और गैर-अनुमोदित वाहनों की पहचान कर उनके प्रवेश को रोका जाएगा. ये तकनीक IIT कानपुर की मदद से संचालित की जाएगी.

पेट्रोल पंपों और हॉटस्पॉट पर तकनीकी उपाय

दिल्ली सरकार ने ये भी घोषणा की कि सभी पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे लगाए जाएंगे. प्रदूषण के हॉटस्पॉट पर मिस्ट स्प्रेयर तैनात किए जाएंगे जो हवा में धूल को कम करने में मदद करेंगे. इसके अलावा, ऊंची इमारतों पर एंटी-स्मॉग गन लगाई जाएंगी ताकि स्मॉग और धुंध की समस्या को कम किया जा सके.

क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश का प्रबंधन

राजधानी में जल्द ही क्लाउड सीडिंग तकनीक के माध्यम से बारिश लाने का प्रयास किया जाएगा. ये पहली इंटेलिजेंस रेन होगी जिसका संचालन IIT कानपुर के सहयोग से किया जाएगा. इससे हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व धुल जाएंगे और वायु गुणवत्ता में सुधार होगा.

लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी

सीएम रेखा गुप्ता ने ये भी बताया कि दिल्ली सरकार नई ईवी नीति लेकर आ रही है जिसमें लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी. उनका कहना है कि पर्सनल और कमर्शियल दोनों तरह के वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलना सरकार का बड़ा विजन है.

दिल्ली सरकार सड़कों पर जमा धूल को नियंत्रित करने के लिए 1000 वाटर स्प्रिंकलर किराए पर ले रही है. ये कदम भी वायु प्रदूषण को कम करने की रणनीति का हिस्सा है ताकि दिल्लीवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके.

calender
04 June 2025, 07:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag