score Card

दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस और फायर टीम

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 20 से ज्यादा स्कूलों को एक साथ बम धमकी वाले ईमेल मिले. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग तुरंत हरकत में आए. प्रभावित स्कूलों में जांच शुरू कर दी गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Schools Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 20 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले. इस घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें फौरन कार्रवाई करते हुए स्कूलों में पहुंचीं और जांच शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दिल्ली पुलिस ने धमकियों की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल जांच चल रही है और ईमेल की प्रामाणिकता तथा स्रोत का पता लगाया जा रहा है. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इस मामले पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

पश्चिम विहार के स्कूल को मिली धमकी

रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी बम की धमकी वाला मेल मिला है. दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई.

रोहिणी के अभिनव पब्लिक स्कूल को भी धमकी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि रोहिणी सेक्टर-3 में स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ है. दोनों ही स्कूलों में सतर्कता बरती जा रही है और सुरक्षा के लिहाज से स्कूल परिसरों की पूरी तलाशी ली जा रही है.

ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश

पुलिस और संबंधित जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इन धमकी भरे ईमेल्स का स्रोत क्या है और इनकी विश्वसनीयता कितनी है. फिलहाल किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच पूरी होने तक सुरक्षा उपायों को सख्त रखा गया है.

आतिशी का BJP सरकार पर तीखा हमला

दिल्ली की पूर्व शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बम धमकी की घटनाओं पर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आज 20 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी मिली है! सोचिए, बच्चों, माता-पिता और शिक्षकों पर क्या गुजर रही होगी. दिल्ली में बीजेपी की 4 इंजन वाली सरकार है, फिर भी हमारे बच्चों को सुरक्षा देने में विफल है! यह बेहद चौंकाने वाला है!”

calender
18 July 2025, 09:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag