'शादी के बाद भी पवन सिंह का अक्षरा के साथ रिश्ता, मुझे बर्थ कंट्रोल पिल्स दी ...' पत्नी ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
Pawan Singh Controversy: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद अब काफी तेज हो चुका है. दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई है कि एक-दूसरे पर तीखे और सनसनी आरोपों की बौछार हो रही है जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है.

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का पारिवारिक विवाद अब पूरी तरह से सार्वजनिक हो चुका है. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है. जहां कुछ दिन पहले पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्योति पर चुनावी ड्रामा करने का आरोप लगाया था वहीं अब ज्योति सिंह ने भी मीडिया के सामने आकर चुप्पी तोड़ी है और पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ज्योति सिंह का बयान
ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि उनका उद्देश्य पवन सिंह से रिश्ते को बचाना था न कि किसी राजनीतिक लाभ के लिए विवाद खड़ा करना. उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को जब वह पवन सिंह के आवास पर उनसे मिलने पहुंचीं तो गार्ड ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद पुलिस पहुंची और उन्हें थाने ले जाने की बात कही गई, जिसका वीडियो उन्होंने रिकॉर्ड किया है.
ज्योति सिंह ने अपने बयान में पवन सिंह पर जबरन बर्थ कंट्रोल पिल्स खिलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पवन सिंह बच्चे की बात कर रहे हैं तो मैं कहना चाहती हूं कि अगर उनको बच्चा चाहिए होता तो वो मुझे दवा क्यों देते? उन्होंने मुझे जबरन गर्भपात की गोलियां दीं. एक बार मुझे इस वजह से स्लीपिंग पिल लेनी पड़ी थी. मुझे उनके ही परिवार वाले अस्पताल लेकर गए थे. अगर पवन कहें तो मैं अपना परिवार छोड़ सकती हूं. ज्योति ने पवन सिंह के बयान को खारिज करते हुए कहा कि मैं उनके पास इस उम्मीद से गई थी कि शायद हम फिर से एक साथ आ सकें. अगर पवन सिंह चाहें तो मैं अपने परिवार तक को छोड़ने को तैयार हूं. और अगर वह कहें तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी.
शादी के बाद भी अक्षरा सिंह के साथ
ज्योति सिंह ने पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के रिश्ते को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि शादी के कुछ समय बाद तक भी पवन सिंह और अक्षरा के बीच संबंध थे जिसे उन्होंने बर्दाश्त किया. जो हरकतें पवन सिंह ने शादी के बाद कीं कोई भी पत्नी उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकती. लेकिन मुझे हमेशा यह कहकर चुप करा दिया गया कि तुम्हारी शादी एक स्टार से हुई है.
ज्योति सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर हमारा मामला कोर्ट में था तो फिर पवन सिंह ने दोबारा क्यों अपनाया? क्या जब उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव में बुलाया, तब कोर्ट में हमारा केस नहीं चल रहा था? और जब उन्होंने दोबारा मेरी मांग में सिंदूर भरा तब भी क्या हमारा केस कोर्ट में नहीं था?
मामला पहुंचा राजनीतिक मोड़ पर
अब यह विवाद केवल व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं रहा है. राजनीतिक मंचों पर पवन सिंह और ज्योति सिंह के बयानों की गूंज सुनाई देने लगी है. पवन सिंह ने आरोप लगाया था कि ज्योति सिंह चुनाव लड़ने की मंशा से यह सब कर रही हैं जिसे अब ज्योति ने सिरे से खारिज कर दिया है.
PM मोदी और CM योगी से की गुहार
ज्योति सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए.


