पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से बतौर निर्दलीय मैदान में उतरने का किया ऐलान

Bihar Politics: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और कहा कि "जनता ही मेरी पार्टी है." व्यक्तिगत विवादों के बीच लिया गया यह फैसला बिहार की राजनीति और उनके पारिवारिक रिश्तों दोनों में नया मोड़ ला रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाते हुए भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उनका नामांकन बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में किया जाएगा, जो उनके सक्रिय राजनीतिक जीवन की पहली औपचारिक शुरुआत होगी.

"जनता ही मेरी पार्टी है" – ज्योति सिंह

अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि अब जनता ही मेरी पार्टी है. यह बयान उनके राजनीतिक दलों से दूरी बनाए रखने और सीधा जनता से संवाद स्थापित करने के इरादे को दर्शाता है. वह खुद को जनता की आवाज़ के रूप में पेश कर रही हैं, खासकर उस समय जब वह व्यक्तिगत और कानूनी विवादों के बीच सार्वजनिक सहानुभूति हासिल कर रही हैं.

पर्सनल विवादों के बीच लिया राजनीतिक फैसला

ज्योति और पवन सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ज्योति सिंह पवन सिंह के घर पहुंचीं और पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोका. इस घटना ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद ज्योति ने अपने पति पर दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए. वहीं पवन सिंह ने इन दावों को झूठा बताते हुए कहा कि दोनों तलाक की प्रक्रिया में हैं और ज्योति का उद्देश्य उन्हें मानसिक रूप से परेशान करना है.

पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि ज्योति के पिता ने एक समय उनसे कहा था कि अगर वह उन्हें विधायक बना दें, तो वे तय करेंगे कि यह विवाह कायम रहेगा या नहीं. इस बयान ने मामले को और पेचीदा बना दिया.

प्रशांत किशोर से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा

ज्योति सिंह ने हाल ही में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी, जिससे अटकलें लगाई गईं कि वे किसी दल का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि यह भेंट केवल न्याय की मांग के लिए थी और इसका चुनावी राजनीति से कोई संबंध नहीं था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag