बिलासपुर ट्रेन हादसे में 11 की मौत, मृतकों के परिवार को 5 लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देगी राज्य सरकार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेल हादसे में MEMU यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक यात्री घायल हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की.

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम को हुए भयानक रेल हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना बिलासपुर-गेवरा मार्ग पर हुई, जब एक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) लोकल ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा बिलासपुर शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन का मुख्यालय है.
कैसे हुआ हादसा
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन मौके पर पहुंची
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं. बिलासपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल संजीव शुक्ला ने बताया कि अब तक आठ शवों को मलबे से बाहर निकाला गया था, जिनमें चार महिलाएँ और चार पुरुष शामिल थे. बाद में तीन और शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. उन्होंने कहा कि राहत कार्य लगातार जारी है और मलबा पूरी तरह हटने के बाद मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
अपोलो अस्पताल और (CIMS) में भर्ती
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि घायलों को तत्काल इलाज के लिए अपोलो अस्पताल और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर रेलवे डॉक्टरों और पैरामेडिकल टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान की जा सके.
घायल और मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए ₹5 लाख की आर्थिक सहायता तथा घायलों के लिए ₹50,000 के मुआवजे की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और हादसे की पूरी जांच जल्द से जल्द पूरी की जाए.
जांच और आगे की कार्रवाई
रेलवे अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में बताया कि हादसे की वजह सिग्नलिंग सिस्टम या मानवीय त्रुटि हो सकती है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि MEMU ट्रेन के चालक को समय पर चेतावनी क्यों नहीं मिली. फिलहाल ट्रैक की मरम्मत और मलबा हटाने का कार्य जारी है, और रेल सेवाओं को जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है.


