नोएडा: छात्रा से दुर्व्यवहार मामले में मानव रचना स्कूल पर एक्शन
छात्रा को प्रताड़ित करने के मामले में नोएडा के मानव रचना स्कूल पर एक्शन लिया गया है. देर शाम पुलिस स्कूल पहुंची थी.

नोएडा स्थित प्रतिष्ठित निजी स्कूल 'मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल' पर एक छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक बच्ची दो दिन तक स्कूल नहीं जा पाई थी और उसे यह जानकारी भी नहीं दी गई थी कि उसे कोई प्रोजेक्ट सौंपा गया है.
इसी बात को लेकर कक्षा में शिक्षिका ने बच्ची को अपमानित किया और सार्वजनिक रूप से उसकी मां के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की. इतना ही नहीं, टीचर ने कथित रूप से बच्ची की मां को थप्पड़ मारने तक की बात कही.
स्कूल पहुंची पुलिस
इस घटना के सामने आने के बाद, मंगलवार देर शाम पुलिस स्कूल पहुंची और स्टाफ से पूछताछ की. फिलहाल, इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है.
#WATCH: स्कूल है या 'यातना' का केंद्र
— India Daily24x7 (@IndiaDaily_24X7) May 21, 2025
क्या स्कूल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा होगा ?#Noida #NoidaSchool #childs #Students #BSA #school #IndiaDaily@Raghunandan_07 @pal_sehgal93 @Shivamduttmehta @Imsonikasingh @Ashish_sinhaa @Rajnees52305809@basicshiksha_up @Santoshp_ndls… pic.twitter.com/VYBHBpTiOl
दुर्व्यवहार की जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें इंटेलिजेंस इनपुट मिला था, जिसमें स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के साथ दुर्व्यवहार की जानकारी दी गई थी. इसी आधार पर पुलिस ने पहल करते हुए स्कूल जाकर जानकारी इकट्ठा की और स्टाफ से बातचीत की. अधिकारियों ने यह भी कहा कि जैसे ही स्कूल दोबारा खुलेगा, वे फिर से स्कूल जाकर प्रिंसिपल से मिलेंगे और विस्तृत जांच करेंगे.
इस घटना ने अभिभावकों के बीच चिंता बढ़ा दी है और अब यह देखा जाना बाकी है कि स्कूल प्रबंधन इस मामले में क्या कदम उठाता है. साथ ही, पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी कि बच्ची के साथ कितना गंभीर व्यवहार किया गया.