गले पर दबाव के निशान...शादी के डेढ़ महीने बाद नवविवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

सहारनपुर के कोतवाली देहात में शादी के डेढ़ महीने बाद नवविवाहिता राधा की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी. मायके पक्ष ने पति सुजीत और ससुराल के चार सदस्यों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम और जांच शुरू कर दी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तर प्रदेश : सहारनपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शादी के मात्र डेढ़ महीने बाद एक नवविवाहिता राधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. मृतका के गले पर दबाव के निशान पाए जाने के बाद मायके पक्ष ने ससुराल पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. पिता नाथीराम की तहरीर पर पति सुजीत सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ना

आपको बता दें कि राधा की शादी 24 नवंबर 2025 को सलेमपुर भुकड़ी निवासी सुजीत से हुई थी. विवाह में दहेज और दान के रूप में उचित सामान दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ. कुछ ही दिनों के भीतर दहेज की अतिरिक्त मांगें शुरू हो गईं. पति सुजीत, सास संयोगिता, ससुर योगेश और देवर सुमित उर्फ हार्दिक ने ऑल्टो कार और ढाई लाख रुपये की मांग रखी. राधा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

मायके और ससुराल के बीच तनाव
बताया गया कि लगभग दस दिन पहले सुजीत ने राधा को मायके भेजा और फिर से दहेज की मांग की. मांग पूरी न होने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. समाज और रिश्तेदारों की समझाइश के बाद राधा को वापस ससुराल भेजा गया.

हत्या की आशंका और पुलिस जांच
8 जनवरी 2026 को सुजीत ने मायके को फोन कर राधा की तबीयत खराब होने की सूचना दी. जब मायके पक्ष वहां पहुंचे, तो राधा मृत अवस्था में मिली, और गले पर दबाव के स्पष्ट निशान पाए गए. उसके भाई अमित कुमार ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन की हत्या की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एएसपी मनोज यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गंभीर और निष्पक्ष जांच का आश्वासन
पुलिस मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच कर रही है. मृतका के परिवार और समाज में न्याय की मांग जोर पकड़ रही है. स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले में हरसंभव कदम उठाने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag