score Card

विश्व कप विजेता पंजाबी बेटियों का मोहाली पहुंचने पर पंजाब सरकार ने किया शानदार स्वागत

हरलीन देओल और अमनजोत कौर ने महिला क्रिकेट विश्व कप दिलाया पहला खिताब. आज मोहाली एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों की धूम, फूलों की बारिश और भारत माता की जय के गूंजते नारे के साथ पंजाब सरकार ने शानदार स्वागत किया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

पंजाब: महिला क्रिकेट में भारत को पहला विश्व कप जिताकर इतिहास रचने वाली टीम की दो पंजाब खिलाड़ी  हरलीन देओल और अमनजोत कौर जब आज वतन लौटीं तो पंजाब सरकार ने उनका शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों की थाप, फूलों के हार और भारत माता की जय के नारों के साथ  स्वागत किया गया.

यह पहला मौका है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप का खिताब जीता है, और पंजाब की इन बेटियों के प्रदर्शन ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.

मंत्रियों और विधायकों ने किया विजेता बेटियों का स्वागत

इस ऐतिहासिक मौके पर पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर विशेष रूप से हवाई अड्डे पहुंचे. उनके साथ विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन प्रभजोत कौर, जसवंत कौर, और पार्षद सरबजीत सिंह समाणा भी मौजूद रहे. सरकार, जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से दोनों खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया. उन्हें फूलमालाओं से सम्मानित किया गया और उनके सम्मान में ढोल की थाप पर जश्न का माहौल देखने को मिला.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी थी बधाई

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पहले ही वीडियो कॉल के जरिए टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि इन बेटियों ने न केवल पंजाब बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है.

पंजाब सरकार करेगी विशेष सम्मान

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और सांसद मीत हेयर ने कहा कि पंजाब की ये बेटियां आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के पंजाब लौटने के बाद राज्य सरकार की ओर से तीनों खिलाड़ियों को विशेष सम्मान दिया जाएगा. हमारी इन बेटियों ने न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. पंजाब सरकार इनके गौरव को सलाम करती है.”  हरपाल सिंह चीमा

पंजाब गर्व से झूम उठा

हरलीन देओल और अमनजोत कौर के हवाई अड्डे पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चों, युवाओं और खेल प्रेमियों ने भारतीय तिरंगा लहराकर उनका स्वागत किया. पंजाब की धरती ने एक बार फिर साबित किया कि वह न केवल खेती और वीरता में बल्कि खेलों में भी देश का गौरव है.

calender
07 November 2025, 03:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag