score Card

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के मस्जिद में भीषण धमाका, बच्चों और शिक्षकों सहित 54 लोग घायल

उत्तर जकार्ता के नेवी कंपाउंड में उस मस्जिद के अंदर जोरदार धमाका हुआ जिसमे जुमे की नमाज चल रही थी. मस्जिद में बच्चे और उनके टीचर भी मौजूद थे. इस भयानक विस्फोट में कम से कम 54 लोग घायल हो गए – कई की हालत गंभीर है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में भीषण धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 54 लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे और शिक्षक भी शामिल हैं. मीडिया के अनुसार, पुलिस ने बताया कि धमाका एक स्कूल परिसर के अंदर स्थित मस्जिद में हुआ. फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह हादसा शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ, जब मस्जिद में लोग नमाज़ अदा कर रहे थे. धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं.

कहा हुआ धमाका?

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मस्जिद उत्तर जकार्ता के केलापा गाडिंग इलाके में नौसेना परिसर के अंदर स्थित है. जैसे ही धमाका हुआ, इलाके में अफरातफरी फैल गई. पुलिस और एम्बुलेंस की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

घायलों की हालत

जकार्ता पुलिस प्रमुख असेप एदी सुहेरी ने एक टेलीविजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कई लोगों को झुलसने और गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि हम अभी यह जांच कर रहे हैं कि इस धमाके की वजह क्या थी. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है.

मस्जिद को सील कर शुरू हुई जांच

स्थानीय टीवी चैनलों ने मस्जिद की तस्वीरें साझा की हैं जिनमें मकान की संरचना को सीमित नुकसान दिख रहा है. हालांकि, पुलिस ने पूरे नमाज़ स्थल को फोरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया है. अधिकारी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके.

राहत कार्य जारी

धमाके के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी. पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी इलाके में मौजूद हैं और घायलों के इलाज में मदद कर रहे हैं.

calender
07 November 2025, 02:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag