पंजाब में जल्द ही 3,100 खेल के मैदान होंगे क्योंकि पंजाब सरकार राज्य में स्पोर्ट्स कल्चर को बड़ा बढ़ावा दे रही : हरजोत सिंह बैंस

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का उद्घाटन किया. 6 से 11 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर के 1,000 से अधिक खिलाड़ी और 350 कोच हिस्सा ले रहे हैं. जूडो, ताइक्वांडो और गतका जैसी प्रतियोगिताएँ विभिन्न स्कूल और PAU के मैदानों में होंगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

चंडीगढ़ : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का औपचारिक उद्घाटन किया, जिसमें देशभर से युवा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. यह खेल आयोजन 6 जनवरी से 11 जनवरी तक चलेगा, जिसमें सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और विद्या भारती स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया.

खेल प्रतियोगिताएं और आयोजन स्थल

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष लड़कों और लड़कियों के लिए जूडो अंडर-14, ताइक्वांडो अंडर-14, और गतका अंडर-19 के प्रतियोगिता मैच आयोजित किए जाएंगे. ये प्रतियोगिताएँ BCM आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, PAU लुधियाना, और PAU, लुधियाना के ओपन एयर थिएटर में होंगी.

खिलाड़ियों और कोचों की भागीदारी
इस नेशनल इवेंट में लगभग 1,000 खिलाड़ी और 350 से अधिक कोच देश के अलग-अलग हिस्सों जैसे पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट से पहुंचे. शिक्षा मंत्री ने आयोजन को पंजाब और लुधियाना के लिए गर्व की बात बताया और कहा कि ज़िला प्रशासन ने ठंडे मौसम में खिलाड़ियों के रहने, खाने और आने-जाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए.

सुरक्षा और व्यवस्थाएं
मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्रतियोगिताओं में PCR टीमें, CCTV कैमरे और अन्य सुरक्षा उपाय तैनात किए गए हैं, ताकि सभी खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.

पंजाब में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास
शिक्षा मंत्री ने राज्य सरकार की पहल पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की लीडरशिप में पंजाब में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर का व्यापक विकास किया जा रहा है. पहले फेज़ में 3,100 खेल के मैदानों का निर्माण तेजी से चल रहा है, ताकि पंजाब के हर गांव में खेल के लिए आधुनिक सुविधा उपलब्ध हो.

खिलाड़ियों की क्षमता निर्माण और स्पोर्ट्स पॉलिसी
हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बॉक्सिंग, हॉकी, कबड्डी और अन्य खेलों के लिए स्पोर्ट्स नर्सरी में कोच नियुक्त किए जा रहे हैं, और खिलाड़ियों की डाइट तथा प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पंजाब सरकार की नई स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक्स के लिए चुने गए खिलाड़ियों को एडवांस फाइनेंशियल सहायता दी जाती है, जिससे राज्य के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पंजाबियों की खेल उपलब्धियां
शिक्षा मंत्री ने गर्व व्यक्त किया कि पंजाबियों की कप्तानी में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम और भारतीय हॉकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. हॉकी टीम में पंजाबी खिलाड़ियों का मजबूत योगदान राज्य के खेल क्षेत्र में पुनः अग्रणी पहचान को दर्शाता है.

उपस्थित अधिकारी और प्रशासनिक समर्थन
इस अवसर पर MLA दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन गुरिंदर सिंह सोढ़ी, मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर, जिला शिक्षा अधिकारी डिंपल मदान सहित कई सीनियर अधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag