score Card

एक दिन के लिए पुलिस हटा दो, दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे...गुजरात में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में एक किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि यदि एक दिन के लिए पुलिस हटा दी जाए तो गुजरात के किसान भाजपा के नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे और उनका जीना भी हराम कर देंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

गुजरात:  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में एक किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए BJP पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि एक दिन के लिए गुजरात में पुलिस हटा दी जाए तो भाजपावालों का जीना हराम हो जाएगा. किसान इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे. इन्हें बहुत घमंड हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बहुत मलाई खाई है अब इन्हें लूटने नहीं देंगे. 

30 साल से किसानों ने भर-भरकर वोट दिया 
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 30 साल से किसानों ने भाजपा को भर-भरकर वोट दिया. 30 साल से आपने इसलिए वोट दिया कि एक दिन आपके बच्चों को जेल भेजेंगे ये लोग अब इस पार्टी को बहुत घमंड हो गया है. आज गुजरात के किसानों के अंदर इतना गुस्सा है कि यदि एक दिन के लिए पुलिस को पीछे कर दिया जाए तो ये किसान बीजेपीवालों को घर से बाहर निकालकर दोड़ा -दौड़ाकर मारेंगे. बस एक दिन के लिए गुजरात में पुलिस को पीछे कर दो पूरे गुजरात में बीजेपी वालों का जीना हराम हो जाएगा. 


ट्रंप के सामने इनकी एक नहीं चलती 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 400 से ज्यादा मंडियों में सारे किसान जमा हो गए. सभी मंडियों में आंदोलन चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को अमेरिका धमकी देता है, ट्रंप के सामने इनकी एक नहीं चलती. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि बीजपी वाले इतने कायर है कि अमेरिका इनको रोज धमकी देता है .ट्रंप कहते है कि अमेरिका आने वाले कपास पर से इंपोर्ट ड्यूटी हटा दो, भाजपा वाले फट से हटा देते है. 

भाजपा वाले ट्रंप के इशारों पर नाचते है.

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि ट्रंप कहता है रूस से तेल नहीं खरीदना, बीजेपी वाले तेल खरीदना बंद कर देते हैं. ट्रंप कहता है कि भारत-पाक युद्ध हमने खत्म करवाया है, बीजेपी वालों की हिम्मत नहीं कि कुछ कह सके. ट्रंप कहत है कान पकड़ कर खड़े हो जाओ, नीचे बैठ जाओ ये लोग बैठ जाते है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के सामने इनकी पैंट गीली हो जाती है. ट्रंप के सामने इनकी थोड़ी सी भी नहीं चलती . ये केवल गरीब किसानों को धमकी दे सकते है और जेल भेज सकते है. शर्म करो भाजपा वालों, मर्द हो तो ट्रंप को धमकी देकर दिखाओ. 

calender
31 October 2025, 06:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag