score Card

'AAP अभिभावकों के साथ, BJP सरकार के बिल से निजी स्कूलों को मिलेगी लूट की छूट'- सौरभ भारद्वाज

AAP on Delhi Private School Fee Regulation: दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के लिए लाए गए फीस रेगुलेशन अध्यादेश को लेकर बवाल मच गया है. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि यह बिल शिक्षा माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है, जिससे निजी स्कूलों को मनमानी फीस वसूलने की खुली छूट मिल जाएगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

AAP on Delhi Private School Fee Regulation: दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के लिए लाए गए नए फीस रेगुलेशन अध्यादेश को लेकर सियासत गरमा गई है. दिल्ली की भाजपा सरकार के इस कदम के खिलाफ अभिभावकों ने सड़कों पर उतर कर विरोध जताया, वहीं आम आदमी पार्टी ने खुलकर पैरेंट्स का साथ देने का ऐलान किया है. AAP नेताओं का कहना है कि यह बिल चोरी-छिपे लाया गया है और इससे निजी स्कूलों को लूट की खुली छूट मिलेगी.

छत्रसाल स्टेडियम के बाहर सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन कर अभिभावकों ने अपने असंतोष को साफ कर दिया. इस प्रदर्शन को समर्थन देते हुए AAP प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर शिक्षा माफिया से मिलीभगत के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का यह अध्यादेश पूरी तरह से प्राइवेट स्कूल मालिकों के हित में है.

फीस रेगुलेशन अध्यादेश से नाराज अभिभावक

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन से साफ हो गया है कि चोरी-छिपे लाए गए फीस रेगुलेशन बिल से पैरेंट्स खुश नहीं हैं. चार इंजन की भाजपा सरकार ने चार महीने में दिल्ली की मिडल क्लास को भीषण गर्मी में सड़कों पर ला दिया है." उन्होंने सरकार से मांग की कि वह थोड़ा दिल दिखाए और इस अध्यादेश को सार्वजनिक करे.

शिक्षा माफिया के हित में है अध्यादेश: सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी का दावा है कि भाजपा सरकार निजी स्कूलों की मनमानी को बढ़ावा देने के लिए यह अध्यादेश लाई है. भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली की बीजेपी सरकार प्राइवेट स्कूलों को बचाने और उन्हें मनमानी करने देने के लिए अध्यादेश लेकर आई है. अभिभावक अब सड़कों पर उतर चुके हैं और सरकार को होश में लाने के लिए हल्ला बोल रहे हैं."

असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है बीजेपी: सिसोदिया

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की खुली लूट चालू है. लेकिन भाजपा रोजाना आम आदमी पार्टी नेताओं पर फ़र्ज़ी एफआईआर करके असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी है."

सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे अभिभावक

सौरभ भारद्वाज ने प्रदर्शन की वीडियो साझा करते हुए लिखा, "चार इंजन की भाजपा सरकार ने चार महीने में दिल्ली की मिडल क्लास को जून की गर्मी में सड़कों पर ला दिया है. प्राइवेट स्कूल अभिभावक माँग कर रहे हैं कि सरकार थोड़ा दिल दिखाए और अपना बिल दिखाए." उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के इस कदम से केवल स्कूल मालिकों को फायदा होगा और हर साल फीस बढ़ाई जाएगी.

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

भारद्वाज ने कहा, "भाजपा सरकार बनते ही लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों ने मनमानी फीस बढ़ा दी है. बार-बार शिकायतों के बावजूद एक भी स्कूल की फीस वापस नहीं हुई है. डीपीएस द्वारका पर अभी तक एफआईआर नहीं हुई है. इससे साफ है कि सरकार प्राइवेट स्कूल मालिकों के साथ मिली हुई है."

calender
21 June 2025, 05:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag