score Card

राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से7 बच्चों की मौत, कई घायल

राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को पिपलोदी गांव के एक प्राथमिक स्कूल की छत अचानक ढह गई. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. घटनास्थल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग मलबा हटाते हुए नजर आ रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

School Roof Collapse Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ जिले में पिपलोदी गांव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की छत शुक्रवार को अचानक ढह गई. हादसे में अब तक 7 छात्रों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, वहीं जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब स्कूल की छत ढही, उस समय कई बच्चे कक्षा में मौजूद थे. मलबे में दबे बच्चों को निकालने के लिए स्थानीय लोग, प्रशासन और मशीनें मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. इस घटना ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया है.

हाथों से हटाया जा रहा मलबा

घटना के बाद घटनास्थल का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में लोग मलबा हटाते हुए नजर आ रहे हैं. कई लोग ईंटों को अपने हाथों से उठाकर मलबे में दबे बच्चों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. एक बुलडोजर भी मौके पर तैनात किया गया है जो राहत कार्य में जुटा है. सैकड़ों लोग मौके पर जमा हैं और हर कोई मदद में जुटा हुआ है.

CM भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया. उन्होंने जिलाधिकारी और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायल बच्चों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने एक्स पर लिखा, "घायल बच्चों के इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं."

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, 17 घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी है, वहीं बच्चे के परिजनों की भीड़ अस्पताल के बाहर बेसब्री से इंतजार कर रही है.

राहत और बचाव कार्य जारी

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और मलबे को पूरी तरह से हटाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और बच्चा दबा न हो. मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाने पर भी विचार किया जा रहा है.

calender
25 July 2025, 09:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag