score Card

'हमारे पास फालतू टाइम...', गुस्से से लाल छात्रा ने सांसद को लगाई जमकर फटकार, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के चंदला से एक वीडियो सामने आई है, जिसमे एक छात्रा सांसद वीडी शर्मा को सबके सामने खरी-खोटी सुनाती दिख रही है. वीडियो में छात्रा बेहद गुस्से में दिखाई दी.

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के चंदला में एक ऐसा मजेदार वाकया हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. दरअसल एक नन्ही छात्रा खिलाड़ी ने सांसद वीडी शर्मा को सबके सामने खरी-खोटी सुना दी, जिसका वीडियो देखने के बाद लोग हंस भी रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं. 

सुबह से धूप में खड़ी थीं छात्राएं

चंदला में ‘सांसद खेल महोत्सव’ का आयोजन था. मुख्य अतिथि थे खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा. आयोजकों ने सभी छात्र-छात्राओं को सुबह 9-10 बजे ही मैदान पर बुला लिया था. लेकिन सांसद महोदय दोपहर करीब 3 बजे पहुंचे. तेज धूप में घंटों इंतजार करने से बच्चे परेशान और गुस्सा हो गए. 

“नमस्ते तो ठीक है, पर…”

जैसे ही सांसद हाथ जोड़कर छात्राओं के पास पहुंचे और नमस्ते करने, एक छोटी-सी खिलाड़ी ने हिम्मत जुटाई और बोली,“नमस्ते तो ठीक है अंकल जी… लेकिन आपके लिए हम सुबह से खड़े हैं. हमारे पास फालतू टाइम है क्या?” 

सांसद ने गले लगाकर किया शांत

छात्रा की बात सुनकर सांसद वीडी शर्मा पहले तो हंसे, फिर मुस्कुराते हुए उसे गले लगा लिया और पीठ थपथपाई. पास खड़े लोग बोले, “अरे-अरे… बहुत बोल रही हो!” लेकिन सांसद ने बड़े प्यार से स्थिति संभाली. बाद में उन्होंने सफाई भी दी कि आयोजकों ने उन्हें दोपहर 2 बजे का समय दिया था, इसलिए वे समय पर ही आए थे. गलतफहमी की वजह से छात्राओं को सुबह बुला लिया गया.

वायरल वीडियो की लोग कर रहे तारीफ 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्रा की बेबाकी और सांसद का प्यार भरा रिएक्शन देखकर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कोई कह रहा है- “ये है असली हिम्मत!” तो कोई बोल रहा है- “सांसद जी ने भी दिल जीत लिया.” छोटी-सी बच्ची की ये डांट आज पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

calender
09 December 2025, 06:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag