तीन महीने से महिला IAS के घर चल रहा था सैक्स रैकेट...पुलिस के पहुंचते ही मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कीड़गंज इलाके में एक महिला IAS अधिकारी के घर पर देह व्यापार का खुलासा हुआ है. मोहल्लेवालों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर चार युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. यह मकान परिवार के नाम पर IAS अधिकारी से किराए पर लिया गया था, लेकिन पिछले तीन महीनों से अवैध गतिविधियां चल रही थीं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शांत रिहायशी इलाके से सामने आई घटना ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया है. कीड़गंज क्षेत्र में स्थित एक किराए के मकान में लंबे समय से चल रहे अनैतिक देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह मकान एक महिला आईएएस अधिकारी के नाम पर बताया जा रहा है, जिसे 15 हजार रुपये मासिक किराए पर दिया गया था. मकान किराए पर लेते समय किरायेदार ने परिवार के साथ रहने की बात कही थी, लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया जाने लगा.

मोहल्लेवालों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

स्थानीय निवासियों को पिछले कुछ समय से इस मकान में संदिग्ध गतिविधियों का आभास हो रहा था. दिनभर अजनबी युवकों और युवतियों का आना-जाना लगातार बढ़ रहा था, जिससे लोगों को शक हुआ. कई बार आपसी चर्चा के बाद मोहल्लेवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच की और रविवार दोपहर करीब ढाई बजे छापेमारी की योजना बनाई.

छापेमारी के दौरान मचा अफरा-तफरी का माहौल
जैसे ही पुलिस टीम मकान के बाहर पहुंची और दरवाजा खटखटाया, घर के अंदर हड़कंप मच गया. अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से वहां मौजूद लोग घबरा गए. कुछ ही देर में आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए. पुलिस ने मकान के भीतर तलाशी ली तो चार युवतियां और पांच युवक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

पकड़े गए लोगों की पहचान और पूछताछ
पुलिस ने सभी नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई चार युवतियों में से दो प्रयागराज की रहने वाली हैं, जबकि एक वाराणसी और एक पश्चिम बंगाल से बताई जा रही है. युवक भी अलग-अलग स्थानों से यहां पहुंचे थे. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट का संचालन कौन कर रहा था और इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क तो नहीं है.

मकान मालकिन परिवार समेत बाहर रहती हैं
बताया जा रहा है कि मकान की मालकिन परिवार सहित शहर से बाहर रहती हैं और उन्होंने यह मकान किराए पर दे रखा था. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या मकान मालिक को इन गतिविधियों की कोई जानकारी थी या नहीं. फिलहाल इस संबंध में कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है.

तीन महीने से अनैतिक देह व्यापार चल रहा 
डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस मकान में करीब तीन महीने से अनैतिक देह व्यापार चल रहा था. मोहल्लेवालों की शिकायत के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और सतर्कता को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, वहीं पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag