score Card

छत्तीसगढ़ मे कार-ट्रक की टक्कर में छह दोस्तों की मौत, एक घायल

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी गांव के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में हुई.

सुबह करीब 5:30 बजे हुआ हादसा 

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. सात दोस्तों का एक समूह मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अंतरराज्यीय यात्रा पर निकला था. इनकी उम्र 25 से 34 साल के बीच थी. वे उज्जैन घूमने के बाद छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा के पुरी जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई.

घटनास्थल पर ही पांच यात्रियों की मौत

प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि कार चालक को शायद थकान हो गई थी, जिससे वह गाड़ी चलाते समय झपकी ले रहा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कार डिवाइडर को तोड़कर विपरीत दिशा में आकर तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाने के कुछ समय बाद दम तोड़ दिया.

घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती  

घायल चालक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. आकाश मौर्य (28), गोविंद (33) मध्य प्रदेश के निवासी, अमन राठौड़ (26) और नितिन यादव (34) और संग्राम केसरी ओडिशा के निवासी हैं. छठे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

मामले की विस्तृत जांच जारी 

पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि हादसा ड्राइवर की थकान, तेज़ गति या किसी अन्य कारण से हुआ था. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और घायल चालक का बयान दर्ज किया जा रहा है.

calender
15 August 2025, 04:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag