score Card

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, 20 केसों में था वांछित, एक साथी अभी भी फरार...

हापुड़ में STF और दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. उस पर दिल्ली-यूपी में 20 से ज्यादा संगीन केस दर्ज थे. एक बदमाश मौके से फरार हो गया और दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. कौन था ये शार्प शूटर, किस वारदात की फिराक में था और क्या था उसका पूरा आपराधिक रिकॉर्ड? जानिए पूरी कहानी खबर में...

Aprajita
Edited By: Aprajita

UP Encounter: देश की राजधानी दिल्ली और यूपी में लगातार सक्रिय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. हापुड़ जिले में STF नोएडा और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर के दौरान इस गैंग के एक खतरनाक शार्प शूटर नवीन कुमार को ढेर कर दिया. यह वही बदमाश था जिस पर हत्या, लूट और अपहरण जैसे 20 से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज थे. इस मुठभेड़ में उसका एक साथी भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है. वहीं STF और दिल्ली पुलिस के दो जवान भी मामूली रूप से घायल हुए हैं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस की ये कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है.

कैसे हुआ एनकाउंटर?

हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार इलाके में यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब STF और स्पेशल सेल को पुख्ता जानकारी मिली कि गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला कुख्यात शार्प शूटर नवीन कुमार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है और हापुड़ की तरफ आ रहा है.
पुलिस ने तुरंत योजना बनाकर आनंद विहार के पास चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर में पुलिस को एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा. जब उसे रोकने की कोशिश की गई, तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई में खत्म हुआ बदमाश

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश को गोली लग गई और वह मौके पर ही ढेर हो गया. मारे गए बदमाश के पास से एक बाइक, पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ है. बदमाश नवीन कुमार दिल्ली और यूपी के कई जिलों में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती जैसे मामलों में वांछित था. जानकारी के मुताबिक, उसे दो मामलों में अदालत सजा भी सुना चुकी थी और वह कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आया था.

दिल्ली में की थी व्यापारी की हत्या

पुलिस के मुताबिक, पिछले साल 8 दिसंबर को दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में बर्तन व्यापारी सुनील जैन की हत्या के मामले में भी नवीन कुमार शामिल था. इस वारदात के बाद से ही वो फरार चल रहा था. इस पर मकोका (MCOCA) के तहत भी कार्रवाई की गई थी. एनकाउंटर के वक्त उसके साथ एक और बदमाश था जो मौके से फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल

इस एनकाउंटर के दौरान STF के जवान अंकुर और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारी विजेंद्र को भी मामूली चोटें आई हैं. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया और अब वे खतरे से बाहर हैं. STF और दिल्ली पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई न सिर्फ एक खतरनाक अपराधी के सफाए का मामला है, बल्कि इससे लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी बड़ा झटका लगा है. पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से आम जनता में भी विश्वास जगा है कि अपराधी कितने भी बड़े क्यों न हों, कानून से नहीं बच सकते.

calender
29 May 2025, 08:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag