'चार बेटियों का ख्याल रखना, मैं खुद जिम्मेदार हूं...', यूपी में BLO का दिल दहला देने वाला सुसाइड नोट
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) का काम अब जानलेवा साबित हो रहा है. महज पांच दिनों के अंदर तीसरे BLO ने अपनी जीवन समाप्त कर ली. पहले फतेहपुर, फिर गोंडा और अब मुरादाबाद में एक और BLO ने फांसी का फंदा लगा लिया.

नई दिल्ली: मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (SSR-2025) के बोझ तले एक के बाद एक BLO जान गंवा रहे हैं. पिछले पांच दिनों में यह तीसरी आत्महत्या है. मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह ने शनिवार देर रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी. सुबह परिजनों ने शव फंदे से लटकता देखा तो कोहराम मच गया.सबसे चौंकाने वाली बात यह कि सर्वेश सिंह ने मरने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें काम के भयंकर दबाव, नींद की कमी और चार छोटी बेटियों की चिंता का दिल तोड़ देने वाला जिक्र है. उनकी मौत के कुछ घंटे बाद ही चुनाव आयोग ने SSR की डेडलाइन एक हफ्ते बढ़ा दी.
सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
सर्वेश सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा कि समय कम है और टार्गेट ज्यादा दिया गया है. पहली बार बीएलओ बना हूं, रात दिन काम कर रहा हूं. इसके बाद भी टार्गेट हासिल नहीं कर पा रहा हूं. रात में दो-तीन घंटे भी सो नहीं पा रहा हूं. इसके कारण टेंशन में हूं. मानसिक दबाव इतना ज्यादा है कि आत्मघाती कदम उठाने जा रहा हूं. अगर समय ज्यादा होता तो टार्गेट पूरा कर लेता.
उन्होंने आगे लिखा कि मेरी चार छोटी बेटियों हैं. दो की तबीयत बहुत दिनों से खराब है. मेरी बेटियां बहुत मासूम हैं, उनका ख्याल रखना. मेरी पूरी राशि मेरी पत्नी को मिलनी चाहिए, ताकि मेरी बेटियों की परवरिश ठीक से हो सके. मुझे पता है कि मेरे नहीं होने पर उनका जीवन बहुत खराब हो सकता है. लेकिन क्या करूं.
नोट में परिवार से माफी
परिवार वालों ने तो मेरा बहुत हौसला बढ़ाया फिर भी काम का दबाव झेल नहीं पा रहा हूं. मुझे माफ कर देना. कहने को बहुत कुछ बाकि है लेकिन समय कम है. मेरी मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं. मेरे परिवार को कोई अधिकारी परेशान न करें.
पांच दिनों में तीसरी घटना
-
फतेहपुर: अपनी शादी से एक दिन पहले लेखपाल रामलाल कोरी ने आत्महत्या की.
-
गोंडा: सहायक अध्यापक विपिन यादव ने जहर खाकर जान दे दी.
-
मुरादाबाद: सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह ने फांसी लगाई.
मौत के कुछ घंटे बाद बढ़ी डेडलाइन
सर्वेश सिंह की मौत के ठीक कुछ घंटे बाद भारत निर्वाचन आयोग ने SSR की समय सीमा एक हफ्ते बढ़ा दी. पहले 4 दिसंबर तक काम पूरा करना था, अब नई डेडलाइन 11 दिसंबर कर दी गई है. यूपी में अभी तक 15.44 करोड़ मतदाताओं में से केवल 9.41 करोड़ (61%) के फॉर्म ही जमा हो पाए हैं.
सर्वेश सिंह की पहचान
सर्वेश सिंह (आयु करीब 40 वर्ष) ग्राम बहेड़ी ब्राह्मणान, भोजपुर के रहने वाले थे. पिछले आठ साल से जाहिदपुर कम्पोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे. शनिवार रात किसी समय उन्होंने फांसी लगा ली. सुबह परिजनों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जेब से तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


