score Card

अखिलेश पर पूजा पाल का करारा पलटवार...'मुझे खुशी है कि मेरे पति के हत्यारों का टिकट जहन्नुम के लिए कट चुका है'

पूजा पाल को सपा से बाहर किए जाने पर अखिलेश यादव की टिप्पणी का जवाब देते हुए उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूजा पाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे पति के हत्यारों का टिकट जहन्नुम के लिए कट चुका है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Pooja Pal Vs Akhilesh Yadav: पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से बाहर किए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी का जवाब देते हुए उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी. अखिलेश ने पूजा को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने और वहां से चुनावी टिकट पक्का कराने की सलाह दी थी. इसके बाद पूजा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए करारा पलटवार किया है. उन्होंने लिखा कि मुझे चुनावी सीट की कोई चिंता नहीं है. मुझे तो खुशी है कि मेरे पति के हत्यारों का टिकट जहन्नुम के लिए कट चुका है.

अखिलेश का भाजपा पर तंज 

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि बीजेपी के सदस्य केवल चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल होते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पूजा को पहले ही टिकट दिलवा दी होती तो उन्हें सपा से निकालने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि पूजा को भी बीजेपी से टिकट दिलवाया जाएगा.

पूजा पाल ने किया पलटवार 

पूजा पाल ने सपा से अपने निष्कासन पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि उन्हें सिर्फ वोट बैंक को खुश करने के लिए सजा दी गई. उन्होंने बताया कि जिस कुख्यात माफिया ने उनकी पूरी दुनिया को पल भर में उजाड़ दिया, वही लोग आज उनका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे हैं. पूजा पाल ने कहा कि जब मैं डर के साए में थी, तब भी मैंने झुकने का नाम नहीं लिया. अब सच बोलने से कैसे डर सकती हूं? पूजा ने कहा कि उन्होंने वर्षों तक उस माफिया के खिलाफ संघर्ष किया है और वह अब भी संघर्ष के रास्ते पर चलने से पीछे नहीं हटेंगी.

पूजा ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का यह समाजवाद और पीडीए (पारिवारिक, दयालु, और आदर्श) सिर्फ एक दिखावा है. एक पीड़ित महिला के रूप में उनका अपमान किया जा रहा है, जबकि उनके संघर्ष और न्याय की लड़ाई के लिए उन्हें न केवल सजा दी गई, बल्कि उनके ऊपर गलत बयानबाजी भी की गई. पूजा ने यह भी सवाल उठाया कि क्यों तथाकथित पीडीए हितैषी नेताओं को उनके न्याय की पीड़ा से कोई फर्क नहीं पड़ता.

पूजा ने अपने संघर्षों को किया याद 

पूजा ने अपने संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उनका दोष सिर्फ यह था कि उनकी दुनिया को उजाड़ दिया गया, उनका परिवार छिन गया और उनके रास्ते में कांटे बिछा दिए गए. उन्होंने बताया कि जिनके लिए उन्होंने संघर्ष किया, उन्हें न्याय मिला और वे इसके लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगी. उनके शब्दों में कि जो सत्य के लिए संघर्ष कर रहे थे, उन्हें कभी हार मानने नहीं दिया गया. अब भी मैं अपने संघर्ष पथ पर चलने से पीछे नहीं हटूंगी.

पूजा ने अखिलेश यादव से एक बार भी माफिया के खिलाफ शब्द न कहने पर अफसोस जताया और कहा कि उनके खिलाफ किए गए हमले और झूठी बयानी पर उनकी चुप्पी न्याय के खिलाफ है.

calender
15 August 2025, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag