Video : लालू परिवार में बढ़ी राजनीतिक दरार, पटना एयरपोर्ट पर तेज-तेजस्वी का हुआ आमना-सामना...चुप्पी बनी चर्चा का विषय

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के बीच बढ़ते राजनीतिक मतभेद एक बार फिर सामने आए. पटना एयरपोर्ट पर दोनों भाई एक-दूसरे से न तो मिले और न ही बातचीत की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है, और इसी बीच लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच का राजनीतिक तनाव एक बार फिर चर्चा में आ गया है. पटना एयरपोर्ट पर दोनों भाइयों का आमना-सामना हुआ, लेकिन न कोई अभिवादन हुआ और न ही बातचीत. इस घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि लालू परिवार में मतभेद अब गहराते जा रहे हैं.

पटना एयरपोर्ट पर टकराव जैसा सन्नाटा

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव चुनाव प्रचार पर जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. वह एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री जोन में कुछ सामान खरीद रहे थे, तभी उनके छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव भी वहां आ गए. तेजस्वी के साथ वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी मौजूद थे. दोनों भाई कुछ ही मीटर की दूरी पर खड़े थे, लेकिन एक-दूसरे से नजरें तक नहीं मिलाईं. तेजस्वी ने वहां मौजूद पत्रकार से मजाकिया लहजे में कहा, “क्या भैया शॉपिंग करा रहे हैं?” 

खुलकर सामने आ रहे राजनीतिक दरार 
इस बार के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. उन्हें अपने पिता लालू यादव का पूरा समर्थन प्राप्त है और वह राज्य में एनडीए के खिलाफ मोर्चा संभाल रहे हैं. दूसरी ओर, तेज प्रताप यादव ने हाल ही में जनशक्ति जनता दल नामक नई पार्टी की स्थापना की है. वह अपनी पार्टी के लिए चुनाव मैदान में पूरी ताकत से जुटे हैं. खास बात यह है कि तेज प्रताप ने रोघोपुर सीट से तेजस्वी यादव के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया है जिससे यादव परिवार के भीतर राजनीतिक दरार खुलकर सामने आ गई है.

राजनीतिक मतभेद या व्यक्तिगत दूरी?
लालू यादव का परिवार लंबे समय से बिहार की राजनीति का अहम चेहरा रहा है, लेकिन अब उनके दोनों बेटों की राहें अलग होती दिख रही हैं. पहले भी दोनों भाइयों के बीच राजनीतिक मतभेदों की चर्चा होती रही है, परंतु पटना एयरपोर्ट की यह घटना इस बात की पुष्टि करती है कि अब यह सिर्फ अटकलें नहीं रहीं.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विभाजन न केवल लालू परिवार बल्कि राजद के पारंपरिक वोट बैंक पर भी असर डाल सकता है. जहां तेजस्वी युवा मतदाताओं के बीच लोकप्रिय हैं, वहीं तेज प्रताप अपने बयानों और नई पार्टी के जरिए एक अलग पहचान बनाने की कोशिश में हैं.

एयरपोर्ट पर हुई मौन भेंट 
पटना एयरपोर्ट पर हुई यह ‘मौन भेंट’ बिहार चुनाव से पहले का एक बड़ा संकेत है कि लालू परिवार में अब एकता की बजाय राजनीतिक प्रतिस्पर्धा ने जगह ले ली है. तेजस्वी जहां गठबंधन की राजनीति के केंद्र में हैं, वहीं तेज प्रताप अपनी नई राजनीतिक दिशा तय करने में लगे हैं. बिहार की राजनीति में इस पारिवारिक खींचतान का असर चुनावी परिणामों पर देखने को मिल सकता है.

calender
05 November 2025, 03:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag