score Card

तेजस्वी यादव पर दो वोटर ID रखने का आरोप, पटना थाने में दर्ज हुई शिकायत

बिहार की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र रखने का गंभीर आरोप लगा. यह मामला अब पटना के दीघा थाने में पहुंच गया है, जहां एक स्थानीय वकील ने उनके खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. चुनाव आयोग ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए तेजस्वी से जवाब तलब किया है, जिससे मामला और अधिक गरमा गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बिहार की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप सामने आया. यह मामला अब पटना के दीघा थाने तक पहुंच गया है, जहां एक स्थानीय वकील ने तेजस्वी यादव के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में दावा किया गया है कि तेजस्वी ने एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो ईपिक नंबर (EPIC) के साथ वोटर आईडी कार्ड बनवाए हैं, जो कानूनन अपराध है.

इस प्रकरण ने और तूल तब पकड़ा जब चुनाव आयोग ने भी तेजस्वी यादव को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा और जांच के लिए संदिग्ध मतदाता पहचान पत्र की प्रतिलिपि आयोग को सौंपने का निर्देश दिया. वहीं, तेजस्वी यादव ने आयोग पर पक्षपात और गंभीर प्रशासनिक चूक का आरोप लगाया है.

दीघा थाने में दर्ज हुई शिकायत

आरके नगर निवासी और पेशे से वकील राजीव रंजन ने दीघा थाना प्रभारी को दी शिकायत में लिखा है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण हो रहा है. इस दौरान तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम दो अलग-अलग ईपिक नंबरों के तहत दर्ज पाया गया, जो कि एक ही विधानसभा क्षेत्र (दीघा) से संबंधित हैं. राजीव रंजन का कहना है कि यह साफ तौर पर Representation of the People Act, 1950 का उल्लंघन है और इस पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए. थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है और जांच की जा रही है.

चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

इस मामले को लेकर दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ गौरव कुमार की ओर से तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया गया है. आयोग का कहना है कि 2 अगस्त को आयोजित प्रेस वार्ता में तेजस्वी ने दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. जांच के बाद पता चला कि उनका नाम बूथ संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय) में क्रमांक 416 पर दर्ज है, जिसका ईपिक नंबर RAB-0456228 है. तेजस्वी द्वारा प्रेसवार्ता में दिखाया गया ईपिक नंबर RAB-2916120 आयोग के रिकॉर्ड में आधिकारिक रूप से जारी नहीं है.

आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी की जांच रिपोर्ट के अनुसार, ईपिक नंबर RAB-2916120 आधिकारिक रूप से निर्गत नहीं किया गया है. आयोग ने साफ किया है कि तेजस्वी यादव का वास्तविक मतदाता पहचान पत्र केवल RAB-0456228 है. ऐसे में उनसे पूछा गया है कि उन्होंने प्रेस वार्ता में जिस अन्य ईपिक नंबर का उल्लेख किया, उसकी वैधता पर स्पष्टीकरण क्यों नहीं दिया.

तेजस्वी ने लगाया पक्षपात का आरोप

चुनाव आयोग के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने मतदाता पुनरीक्षण में भारी अनियमितताओं और कुप्रबंधन की ओर ध्यान दिलाया, लेकिन आयोग चुप है. अब, एक असत्यापित पहचान पत्र के आधार पर मुझ पर सवाल उठाए जा रहे हैं. यह सीधे-सीधे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई है.

बढ़ सकती है राजनीतिक गर्मी

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में तेजस्वी यादव पर लगे इस आरोप ने राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है. विपक्षी दल इस मुद्दे को भुनाने में जुट गए हैं, जबकि राजद इसे साजिश करार दे रही है. अब देखना यह होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलते हैं और यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है.

calender
04 August 2025, 11:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag