score Card

परिवार में तनाव के बीच मालदीव में ध्यान मुद्रा में नजर आए तेजस्वी यादव, अंग्रेजी में लिखा कैप्शन, जानें क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी कथित प्रेमिका अनुष्का यादव संग 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया, लेकिन विवाद के बाद पोस्ट हटाकर अकाउंट हैक होने का दावा किया. इस बीच उनकी मालदीव में ध्यान करते हुए तस्वीर वायरल हुई, जिसके अंग्रेज़ी कैप्शन को लेकर लोगों ने चुटकी ली. पूरे घटनाक्रम ने उनकी निजी जिंदगी को एक बार फिर सार्वजनिक चर्चा का विषय बना दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

RJD नेता और बिहार के पूर्व हेल्थ मिनिस्टर तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार कारण न तो कोई राजनीतिक बयान है और न ही कोई विवाद, बल्कि उनकी कथित प्रेमिका के साथ जुड़ा सोशल मीडिया पोस्ट है. तेज प्रताप ने शनिवार को फेसबुक पर एक फोटो साझा की, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ अपने 12 साल पुराने प्रेम संबंध को सार्वजनिक किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वे दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और लंबे समय से साथ हैं. तेज प्रताप का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में वायरल हो गया. समर्थकों और विरोधियों दोनों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने उनके साहस की सराहना की तो कई लोगों ने सवाल भी उठाए.

पोस्ट हटाकर दी नई सफाई

हालांकि, यह चर्चा ज्यादा देर तक नहीं चली. कुछ घंटों बाद तेज प्रताप ने अपना पोस्ट हटा लिया और एक नया बयान जारी किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया था और उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. तेज प्रताप ने अपने फॉलोवर्स से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें.

ध्यान मुद्रा में मालदीव से वायरल फोटो

इसी बीच तेज प्रताप की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे समुद्र किनारे ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर मालदीव की बताई जा रही है, जहां वे छुट्टियां मनाने गए हैं. लोगों ने इस तस्वीर को लेकर भी मजाकिया टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं. कई यूजर्स ने लिखा कि जब पटना और राजनीति में भूचाल मचा है, तब तेज प्रताप 'बीच' पर ध्यान में लीन हैं.

अंग्रेज़ी कैप्शन बना चर्चा का विषय

तेज प्रताप ने इस फोटो के साथ एक लंबा अंग्रेज़ी कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने ध्यान, शांति और आत्मचिंतन की महत्ता पर बात की. कैप्शन में लिखा था, "Peace is an essential part of life. Through meditation and self-reflection, we gain a deeper understanding of our thoughts and emotions..." आदि. इस पर भी लोगों ने चुटकी ली और पूछा कि इतनी धाराप्रवाह अंग्रेज़ी तेज प्रताप ने खुद लिखी या किसी की मदद ली?

सोशल मीडिया की तीखी प्रतिक्रियाएं

तेज प्रताप के पोस्ट और सफाई दोनों पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तीखी और व्यंग्यात्मक रहीं. कुछ ने इसे उनकी निजी जिंदगी का मामला बताया और कहा कि इसमें किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक ध्यान भटकाने की कोशिश बताया. उनके आलोचकों ने सोशल मीडिया पर पूछा कि क्या ये सभी गतिविधियां उस वक्त की जा रही हैं जब पार्टी बिहार में बदलाव की तैयारी कर रही है?

निजी जीवन और सार्वजनिक छवि की टकराहट

तेज प्रताप यादव पहले भी कई बार अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहे हैं. उनका रहन-सहन और विचारधारा अक्सर पारंपरिक राजनीति से हटकर रही है, जिसकी वजह से वे बार-बार सुर्खियों में आते हैं. इस बार भी उनके एक पोस्ट ने उनके सार्वजनिक जीवन और निजी भावनाओं को एक-दूसरे के आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया.

calender
25 May 2025, 06:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag