अभी बच्चा है तेजस्वी, चुनाव के बाद झुनझुना पकड़ाएंगे...तेज प्रताप ने छोटे भाई पर फिर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए बस अब कुछ ही दिन बचा है. इसी बीच लालू के बड़े लाल तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अभी बच्चा है, चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्य की 243 सीटों पर मतदान 6 और 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इस बार चुनावी माहौल में महुआ और राघोपुर विधानसभा सीटें सबसे अधिक सुर्खियों में हैं. महुआ सीट से तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि राघोपुर सीट से उनके छोटे भाई और राजद के नेता तेजस्वी यादव अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह चुनाव परिवार के भीतर राजनीतिक संघर्ष का प्रतीक भी बन गया है, क्योंकि तेज प्रताप यादव ने हाल ही में राजद और परिवार से दूरी बना ली थी.

तेज प्रताप का तेजस्वी पर निशाना

आपको बता दें कि जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "तेजस्वी अभी बच्चा है. चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे." उन्होंने यह भी कहा कि उनके क्षेत्र में तेजस्वी गए तो वह भी उनके क्षेत्र में जाएंगे और राघोपुर की ओर बढ़ेंगे. यह बयान साफ तौर पर दो भाइयों के बीच चुनावी प्रतिद्वंद्विता और राजनीतिक टकराव को दर्शाता है.

महुआ और राघोपुर सीटों की चुनावी प्रक्रिया
गौरतलब है कि महुआ और राघोपुर विधानसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी. इसी दिन राज्य की अन्य 121 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा. इस चरण के चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा. महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव की नई पार्टी और तेजस्वी यादव की राजद पार्टी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है, जबकि राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव की राजनीतिक पकड़ पर नजरें हैं.

केवल चुनाव नहीं आंतरिक संघर्ष का भी प्रतीक 
बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ और राघोपुर सीटें केवल राजनीतिक मुकाबले का ही नहीं, बल्कि यादव परिवार के आंतरिक संघर्ष का प्रतीक भी बन गई हैं. तेज प्रताप यादव की नई पार्टी और तेजस्वी यादव की राजद के बीच चल रही टकरावपूर्ण राजनीति चुनावी परिदृश्य को और रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक बना रही है. इस चुनाव के नतीजे न केवल इन सीटों के लिए, बल्कि पूरे राज्य की राजनीतिक दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag