इटावा में जाति की चिंगारी बनी ज्वालामुखी! कथावाचक के अपमान पर ‘अहीर रेजिमेंट’ की पुलिस से खुली जंग
इटावा में दो कथावाचकों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का मामला अब तेजी से गंभीर होता जा रहा है. गुरुवार को दांदरपुर गांव में यादव समाज और 'अहीर रेजिमेंट' के युवाओं की पुलिस से भिड़ंत हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि 'अहीर रेजिमेंट' के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी.

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कथावाचकों के साथ हुई मारपीट और FIR के मामले ने विवाद का रूप ले लिया है. गुरुवार को दांदरपुर गांव में ‘अहीर रेजिमेंट’ और यादव समाज के युवाओं की पुलिस से तीखी झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी. साथ ही पुलिस की एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार, सुबह से ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दांदरपुर गांव के बाहर जुटे थे. वे आने-जाने वालों की जाति पूछकर केवल यादव समुदाय के लोगों को गांव में प्रवेश दे रहे थे. कुछ स्थानीय लोगों ने इस भेदभावपूर्ण व्यवहार का विरोध किया और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआत में प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे.
आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन
हालात बिगड़ने पर प्रदर्शनकारी पास के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर पहुंच गए और बाइक रैली के साथ प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस पर पथराव और गोलियां चलाने की घटनाएं हुईं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया.
दरअसल, कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार यादव के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़, पहचान छुपाने और धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसे आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. इससे यादव समाज में भारी नाराजगी है और विभिन्न संगठन विरोध प्रदर्शन के लिए दांदरपुर पहुंच रहे हैं.
दोपहिया वाहनों की जब्ती की कार्रवाई
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र के मुताबिक, कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है और दोपहिया वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस क्षेत्र में शांति बहाल करने का प्रयास कर रही है.


