score Card

रामलीला: दशरथ मरण से दर्शक हुए भावुक

विवेक विहार थाने के सामने डीडीए ग्राउंड में होने वाली भव्य रामलीला सोसायटी की ओर से आयोजित रामलीला में शुक्रवार को केवट द्वारा भगवान श्रीराम को गंगा के पार ले जाने से लीला का आरंभ हुआ।

रिपोर्टर- अमरजीत सिंह (दिल्ली)

दिल्ली: विवेक विहार थाने के सामने डीडीए ग्राउंड में होने वाली भव्य रामलीला सोसायटी की ओर से आयोजित रामलीला में शुक्रवार को केवट द्वारा भगवान श्रीराम को गंगा के पार ले जाने से लीला का आरंभ हुआ।

इसके बाद महाराजा दशरथ का प्रभु राम के वियोग में प्राण त्याग,भरत की निषादराज से भेंट एवं भारत माता कौशल्या सुमित्रा और कैकई का प्रभु श्री राम से मिलन की लीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर कमिटी के चेयरमैन नरेश कोचर, प्रधान सतीश लूथरा, महामंत्री दीपक लूथरा (बॉबी), कोषाध्यक्ष हरीश गर्ग, सह कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग समेत तमाम पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में बालाजी रामलीला की ओर से आयोजित रामलीला में निषादराज मिलन, केवट प्रसंग, दशरथ मरण एवं भरत मिलाप का दृश्य दिखाया गया। इसका मुख्य आकर्षण भरत मिलाप रहा, जिसमें भरत का त्याग एवं भाई प्रेम की लीला का दर्शन करवाया जाएगा। कार्यक्रम में कमिटी के चेयरमैन सीए दिनेश गुप्ता, वाइस चेयरमैन अशोक अग्रवाल, प्रधान भगवत रुस्तगी, महामंत्री जितेंद्र गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

calender
30 September 2022, 08:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag