जयपुर में हादसे से पहले ट्रक ड्राइवर और कार ड्राइवर के बीच हुई थी कहासुनी, भयावह घटना में 19 लोगों की चली गई जान
जयपुर में नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने 17 से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे 19 लोगों की मौत और कई घायल हो गए. पुलिस ने पुष्टि की कि हादसा ब्रेक फेल से नहीं बल्कि शराब के नशे और लापरवाही से हुआ. पीएम, राष्ट्रपति और सीएम ने दुख जताया.

जयपुरः जयपुर में रविवार देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा पूरे देश को झकझोर गया. एक नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने बेकाबू होकर अपने डंपर से कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने से नहीं, बल्कि चालक की लापरवाही और शराब के नशे में गाड़ी चलाने की वजह से हुआ.
हादसे से पहले हुआ झगड़ा
सहायक पुलिस आयुक्त उषा यादव ने बताया कि हादसे से कुछ मिनट पहले आरोपी ट्रक चालक का एक कार चालक से झगड़ा हो गया था. दोनों एक-दूसरे को रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहे थे. आपसी रंजिश में गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़े. जब कार चालक ने उतरकर डंपर चालक को डांटा, तो वह गुस्से में आकर बदला लेने की नीयत से कार को फिर से टक्कर मारने लगा. हालांकि, कार चालक ने समझदारी दिखाते हुए कार को किनारे कर दिया, जिसके बाद आरोपी ट्रक लेकर भाग निकला.
पुलिस के अनुसार यह झगड़ा मुख्य हाईवे पर नहीं, बल्कि पास की सड़क पर हुआ था. झगड़े के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और बेकाबू होकर 17 से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी.
बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही
चालक के भागने के बाद उसका डंपर लोहामंडी रोड पर पहुंचा, जहां उसने पहले एक स्कूटर सवार को कुचल दिया. इसके बाद डंपर ने सामने खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं, कई कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मोटरसाइकिलें डंपर के नीचे दब गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल था. लोग क्षतिग्रस्त वाहनों से शव और घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे थे. कई लोग गाड़ियों के अंदर फंसे थे जबकि कुछ सड़क पर तड़प रहे थे.
नशे में था ड्राइवर
पुलिस जांच में पुष्टि हुई है कि डंपर चालक शराब के नशे में था. यह भी स्पष्ट हुआ है कि ट्रक का ब्रेक फेल नहीं हुआ था, बल्कि चालक ने जानबूझकर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए यह भयानक हादसा किया. पुलिस ने कहा कि चालक की तलाश तेज कर दी गई है और उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
पीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे पर देशभर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. पीएमओ ने ट्वीट किया, “राजस्थान के जयपुर में हुए हादसे में जानमाल की हानि से दुखी हूँ. मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना को “अत्यंत हृदयविदारक” बताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
मुख्यमंत्री का आश्वासन
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगी. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों का नि:शुल्क इलाज कराया जाए और जांच में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए.
यह भयावह दुर्घटना एक बार फिर से यह याद दिलाती है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सिर्फ गैरकानूनी नहीं, बल्कि जानलेवा अपराध है, जो पलों में कई जिंदगियाँ छीन सकता है.


