score Card

'पानी पीने बैठे, फिर अचानक गिरे...' महाराष्ट्र में वर्कआउट करते समय 37 वर्षीय शख्स की मौत

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां 37 वर्षीय मिलिंद कुलकर्णी की जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. हैरान करने वाली बात यह रही कि यह पूरी घटना जिम के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 37 वर्षीय मिलिंद कुलकर्णी की जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि उन्हें वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई. यह पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

मिलिंद कुलकर्णी की इस आकस्मिक मौत ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है और साथ ही फिटनेस को लेकर बढ़ती स्वास्थ्य आपात स्थितियों पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। खासकर उन लोगों के लिए यह चेतावनी है जो बिना पूरी मेडिकल जांच के वर्कआउट शुरू कर देते हैं.

क्या हुआ उस दिन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिलिंद कुलकर्णी ने अपने घर के पास स्थित जिम को करीब छह महीने पहले जॉइन किया था। हालांकि वे नियमित रूप से जिम नहीं जाते थे, लेकिन जब भी समय मिलता था, तो वर्कआउट जरूर करते थे। घटना वाले दिन भी उन्होंने सामान्य दिनचर्या के अनुसार वर्कआउट किया। सेशन पूरा करने के बाद वे पानी पीने के लिए बैठे और तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े.

मदद मिली, पर जान नहीं बची

जिम में मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत उनकी मदद की और बिना देर किए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मिलिंद की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.

पुलिस जुटी जांच में, CCTV फुटेज जब्त

स्थानीय प्रशासन ने जिम का CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया है, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है। इसके अलावा, मृतक की तस्वीर भी जांच का हिस्सा बनाई गई है। अब यह देखा जा रहा है कि वर्कआउट के दौरान या उससे पहले कोई और लक्षण या संकेत मिले थे या नहीं.

दिल की बीमारी बिना लक्षणों के भी हो सकती है घातक

इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं बिना किसी पूर्व चेतावनी के भी हो सकती हैं. खासकर वे लोग जो व्यायाम करते हैं, उन्हें समय-समय पर कार्डियक हेल्थ की जांच जरूर करानी चाहिए.

इलाके में शोक की लहर

मिलिंद कुलकर्णी की अचानक हुई मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। लोग न सिर्फ इस दर्दनाक हादसे से आहत हैं, बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ी लापरवाहियों को लेकर अब और जागरूक हो रहे हैं। यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि सेहत के प्रति जुनून में लापरवाही न की जाए.

calender
02 August 2025, 09:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag