score Card

Kanpur Scooter Explosion : कानपुर में दीपावली से पहले 2 स्कूटी में जोरदार विस्फोट, 4 की हालत गंभीर... कई घायल

Kanpur scooter explosion : कानपुर के मेस्टन रोड पर दीपावली से पहले हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया. स्कूटियों में हुए धमाके में 10 से 12 लोग घायल हुए, जिनमें चार की हालत गंभीर है. शुरुआती जांच में बैटरी फटने की आशंका है, पर अवैध पटाखा भंडारण को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है. प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Kanpur scooter explosion : दीपावली जैसे बड़े त्योहार से ठीक पहले कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर एक भीषण विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. यह धमाका बुधवार की शाम करीब 7:35 बजे हुआ, जिसमें 10 से 12 लोग घायल हो गए. इनमें से आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है क्योंकि वे 50% से अधिक झुलस चुके हैं. घटना के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागने लगे. आसपास के घरों के शीशे टूट गए और कई दीवारों में दरारें आ गईं.

स्कूटियों में विस्फोट या कोई और वजह?

स्थानीय लोगों और पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट दो स्कूटियों में हुआ, जो अब्दुल नामक व्यक्ति की प्लास्टिक की दुकान के सामने खड़ी थीं. विस्फोट के कारण इन स्कूटियों के परखच्चे उड़ गए. हालांकि विस्फोट का असली कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने आशंका जताई कि यह धमाका स्कूटी की बैटरी के फटने से भी हो सकता है, लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. मौके पर बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी तैनात कर दिया गया है, जो जांच में जुटे हैं.

अवैध पटाखा भंडारण की आशंका
घटना ऐसे समय पर हुई है जब पूरे शहर में अवैध पटाखों के भंडारण को लेकर प्रशासन सख्त हुआ है. घटनास्थल के पास ही मरकज मस्जिद और कोतवाली स्थित है, साथ ही इलाके में कई फुटकर पटाखा दुकानदार सक्रिय हैं. इस संदर्भ में यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं विस्फोट अवैध रूप से रखे पटाखों की वजह से तो नहीं हुआ. हालांकि, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है.

घायलों की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर
घटना में घायल हुए 70 वर्षीय सुहाना, रियादुईन, 60 वर्षीय अब्दुल और 50 वर्षीय अश्वनी कुमार गंभीर रूप से झुलसे हैं और उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) रेफर किया गया है. दो घायलों को मामूली चोटें आई थीं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दो अन्य का इलाज उर्सुला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आयुक्त ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और परिजनों से बातचीत की.

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
घटना के बाद न सिर्फ पुलिस बल्कि खुफिया इकाइयों ने भी जांच शुरू कर दी है. चूंकि घटनास्थल संवेदनशील क्षेत्र में आता है और त्योहार का समय है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां इसे सामान्य हादसे की तरह नहीं देख रहीं. विस्फोट की असल वजह जानने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, विस्फोटक अवशेषों और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. पुलिस आयुक्त ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और दोष सिद्ध होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर का यह विस्फोट एक बार फिर त्योहारों से पहले की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल उठाता है. चाहे यह हादसा बैटरी फटने से हुआ हो या अवैध पटाखों के कारण, इससे यह स्पष्ट है कि सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. अब जरूरत है कि प्रशासन और भी सतर्क होकर आगे की कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

calender
08 October 2025, 09:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag