मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत ₹10 लाख का कैशलेस इलाज 22 जनवरी 2026 से होगा शुरू: डॉ. बलबीर सिंह

पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना 22 तारीख को लॉन्च होगी, जिसके तहत नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि हेल्थ कार्ड से लेकर इलाज तक सब कुछ पूरी तरह मुफ्त होगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

चंडीगढ़ : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने घोषणा की है कि राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ को 22 तारीख को औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा. इस योजना के तहत प्रदेश के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस वादे को साकार करती है, जिसमें हर नागरिक को बिना आर्थिक दबाव के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात कही गई थी.

इलाज से लेकर हेल्थ कार्ड तक सब कुछ मुफ्त

पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना के अंतर्गत हेल्थ कार्ड बनवाने से लेकर इलाज तक का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी स्तर पर, चाहे वह पंजीकरण हो या अस्पताल में इलाज, किसी व्यक्ति या एजेंसी को एक भी रुपया लेने की अनुमति नहीं होगी. यदि कोई पैसे मांगता है, तो उसे कानून का सामना करना पड़ेगा.

दुरुपयोग पर सरकार का सख्त रुख
डॉ. बलबीर सिंह ने यह भी बताया कि सरकार ने योजना के दुरुपयोग की कोशिशों पर पहले ही कड़ा कदम उठाया है. मुक्तसर और मानसा जिलों से शिकायतें मिली थीं कि कुछ लोग हेल्थ कार्ड बनाने के नाम पर अवैध रूप से 50 रुपये वसूल रहे थे. जांच के बाद संबंधित व्यक्तियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया, उनके लाइसेंस रद्द किए गए और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता की भलाई की योजनाओं में गड़बड़ी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रजिस्ट्रेशन की आसान और पारदर्शी प्रक्रिया
योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है. यूथ क्लब के वॉलंटियर्स घर-घर जाकर लोगों को टोकन वितरित करेंगे. टोकन मिलने के बाद नागरिकों को आधार कार्ड और वोटर आईडी के साथ तय किए गए केंद्रों पर जाकर मुफ्त हेल्थ कार्ड बनवाना होगा. मंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

शोषण करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य मंत्री ने साफ चेतावनी दी कि वेलफेयर स्कीम के नाम पर लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जनता के साथ खड़ी है और किसी को भी धोखा देने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

मान सरकार की स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्धता
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मान सरकार की प्राथमिकता एक ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था तैयार करना है, जहां इलाज किसी की जेब पर बोझ न बने. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जो न सिर्फ गरीब बल्कि मध्यम वर्ग के लिए भी राहत लेकर आएगी. उन्होंने दोहराया कि यह योजना सभी नागरिकों के लिए है, पूरी तरह मुफ्त है और इसका लाभ उठाना हर व्यक्ति का अधिकार है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag