score Card

UP Budget 2025-26: 92,000 नौकरियों से बदलेगी यूपी की तस्वीर, CM योगी ने बताए विकास के बड़े लक्ष्य

UP Budget 2025-26: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है, जिसमें 92,000 नई नौकरियों, मुफ्त स्कूटी योजना, स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास जैसी कई अहम घोषणाएं की गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को प्रदेश के अगले 25 वर्षों के विकास का रोडमैप बताया है, जो युवाओं, किसानों और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP Budget 2025-26: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य के बजट 2025-26 को प्रदेश के अगले 25 वर्षों के विकास का ब्लूप्रिंट करार दिया. उन्होंने कहा कि यह बजट न केवल युवाओं को रोजगार देने के लिए बल्कि वंचित वर्गों के उत्थान के लिए भी विशेष रूप से तैयार किया गया है. यूपी सरकार ने इस बजट में 92,000 नई नौकरियों, मुफ्त स्कूटी योजना, स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण जैसी कई महत्वाकांक्षी घोषणाएं की हैं.

राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया. यह योगी सरकार 2.0 का चौथा और अब तक का सबसे बड़ा बजट है. इस बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है.

92,000 नई नौकरियों का ऐलान

बजट 2025-26 में सबसे बड़ा ऐलान सरकारी भर्तियों को लेकर किया गया. सीएम योगी ने घोषणा की कि सरकार प्रदेश में 92,000 नई नौकरियां देने जा रही है. इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

प्रतिभाशाली छात्राओं को मिलेगी मुफ्त स्कूटी

यूपी सरकार ने पहली बार मध्यप्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की घोषणा की है. इसके अलावा, युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट भी वितरित किए जाएंगे, जिससे डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग सेंटर

सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग सेंटर खोलने का फैसला लिया है. इससे युवाओं को अपने घर के पास ही मुफ्त कोचिंग सुविधा उपलब्ध होगी.

लखनऊ में बनेगी AI सिटी

प्रदेश सरकार ने लखनऊ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी बनाने की घोषणा की है. यह स्मार्ट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा, जिससे यूपी आईटी हब के रूप में विकसित होगा.

मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर को 150 करोड़ का बजट

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के विकास के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इससे धार्मिक स्थलों का संरक्षण और पर्यटन उद्योग को मजबूती मिलेगी.

4 नए एक्सप्रेसवे के लिए 1050 करोड़ रुपये

राज्य में सड़क संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए चार नए एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई है. इन प्रोजेक्ट्स के लिए कुल 1050 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.

  1. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 900 करोड़ रुपये.

  2. प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और सोनभद्र को जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेसवे को 50 करोड़ रुपये.

  3. मेरठ से हरिद्वार के लिए गंगा एक्सप्रेसवे विस्तारीकरण को 50 करोड़ रुपये.

  4. बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये.

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

  1. आवारा पशुओं के लिए 2,000 करोड़ रुपये: इससे 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी में बदला जाएगा.

  2. अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की योजना.

  3. उज्जवला योजना के तहत 2 मुफ्त गैस सिलेंडर.

  4. मिर्जापुर में त्रिकोणीय क्षेत्र में मंदिरों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये.

  5. सीतापुर के नेमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये.

योगी सरकार का यह बजट प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और धार्मिक पर्यटन को प्राथमिकता देने के चलते यह बजट यूपी को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

calender
20 February 2025, 02:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag