score Card

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिल्टर का इस्तेमाल और शादी से इनकार... 26 साल के युवक ने अपनी 52 साल की प्रेमिका को क्यों मार डाला?

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में इंस्टाग्राम पर मित्रता और उधारी के विवाद के चलते 26 वर्षीय अरुण राजपूत ने 52 वर्षीय रानी की गला घोंटकर हत्या कर दी.

UP murder case: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अरुण राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. मृतक महिला की पहचान फर्रुखाबाद निवासी 52 वर्षीय रानी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय आरोपी ने महिला को इसलिए मार डाला क्योंकि वो उससे शादी करने से इनकार कर रहा था.

मैनपुरी पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे इंस्टाग्राम पर बनी मित्रता और उधारी के पैसे का विवाद था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.

क्या है पूरा मामला?

मैनपुरी के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को कोतवाली पुलिस क्षेत्र के खरपरी बंबा के पास महिला का शव बरामद हुआ था. हम ने मामले में एफआईआर दर्ज की और जांच जारी थी. इसी सिलसिले में महिला की हत्या करने वाले आरोपी अरुण राजपूत को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि आरोपी और मृतक महिला करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर संपर्क में थे. तलाशी में पता चला कि लगभग डेढ़ साल पहले महिला और आरोपी इंस्टाग्राम पर बात करते थे. दो महीने पहले उन्होंने फोन नंबर एक्सचेंज किए और कई बार मिले. घटना के समय वे एक-दूसरे से बात कर रहे थे.

हत्या के पीछे का विवाद

पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोपी से शादी करने और उधार दिए गए 1-1.5 लाख रुपये वापस करने की मांग की. लिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने उससे शादी करने के लिए दबाव डाला. इसके साथ ही उसने उधार लिया गया पैसा वापस मांग लिया. आरोपी कई दिनों से तनाव में था. मौका पाकर उसने महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने महिला का मोबाइल फोन लिया और सिम कार्ड निकाल लिया. मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने महिला का गला उसका दुपट्टा इस्तेमाल कर घोंटकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि महिला, जो चार बच्चों की मां थी, इंस्टाग्राम फिल्टर का उपयोग करके खुद को युवा दिखाती थी. इसी कारण आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार किया.

calender
03 September 2025, 05:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag