score Card

छुट्टी पर घर लौटे यूपी के पुलिसकर्मी ने दहेज के लिए पत्नी को किया आग के हवाले, आरोपी फरार

दहेज विवाद के चलते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक पुलिसकर्मी ने पत्नी को आग लगा दी. पीड़िता की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर किया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Policeman set his wife on fire for dowry: दहेज विवाद के चलते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. इकौना के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली नर्स पारुल को उसके पति और ससुरालवालों ने गंभीर रूप से जलाकर जिंदा मारने की कोशिश की. पारुल की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है आरोपी

यह घटना अमरोहा जिले के नारंगपुर गांव में हुई, जहां पारुल के पति देवेंद्र, उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने और उनके रिश्तेदारों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पारुल को आग के हवाले कर दिया. देवेंद्र हाल ही में बरेली ट्रांसफर हुए थे और घटना के समय एक हफ्ते की छुट्टी पर थे. पुलिस ने इस मामले में देवेंद्र और उनके ससुराल के पांच अन्य सदस्य सास, साला और तीन अन्य पुरुष रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपित फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

दिल्ली रेफर 

पारुल की मां अनीता ने बताया कि उन्हें तड़के पड़ोसियों से इस घटना के बारे में जानकारी मिली. जब वह मौके पर पहुंची, तो उनकी बेटी बुरी तरह जल चुकी थी और दर्द से तड़प रही थी. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसे दिल्ली रेफर किया गया. अनीता ने बताया कि उनकी बेटी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

पारुल और देवेंद्र की शादी को 13 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे भी हैं. घटना के बाद, पारुल के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.

यह घटना उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के भीतर दहेज से जुड़े दूसरे मामले के रूप में सामने आई है. इससे पहले, 28 वर्षीय निक्की भाटी को भी उसके पति और ससुरालवालों ने दहेज की बढ़ती मांगों के चलते कथित तौर पर आग लगा दी थी. निक्की के परिवार का आरोप है कि ससुरालवालों ने पहले उनकी शादी में स्कॉर्पियो कार, मोटरसाइकिल और सोने के गहनों की मांग की थी, लेकिन बाद में 36 लाख रुपये नकद और एक लग्जरी कार की मांग की गई. इस मामले में निक्की के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया गया है.

calender
27 August 2025, 04:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag