दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में UPSC अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में 25 वर्षीय युवक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. मृतक सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

मध्य दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. मृतक सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जम्मू निवासी तरुण ठाकुर के रूप में हुई है. वह पिछले एक वर्ष से इलाके की एक इमारत की दूसरी मंज़िल पर रह रहा था, जहां और भी कई छात्र UPSC की तैयारी कर रहे हैं.
शनिवार शाम की घटना
घटना शनिवार शाम की है. लगभग 6:30 बजे राजिंदर नगर पुलिस थाने को पीसीआर कॉल के ज़रिये आत्महत्या की सूचना मिली. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने तरुण का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया. वह चादर के सहारे फांसी पर लटका था. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
यह हादसा तब सामने आया जब तरुण के पिता ने सुबह से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, पर कोई उत्तर नहीं मिला. परेशान होकर उन्होंने मकान मालिक से जांच करने की गुज़ारिश की. मकान मालिक जब कमरे तक पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. फिर वह पास के कमरे की साझा बालकनी से झांककर देख सका कि तरुण फांसी पर लटका हुआ है. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
तरुण का मोबाइल फोन जब्त
पुलिस ने मौके से तरुण का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसके गुरुग्राम में रहने वाले भाई को सूचित कर दिया गया है. घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच के लिए क्राइम टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल कानूनी प्रक्रिया चल रही है और जांच जारी है. सुसाइड के पीछे की असली वजह का अभी तक पता नहीं चला है. यह घटना छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहराते दबाव को भी उजागर करती है.


