score Card

Uttarkashi Cloudburst: धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक सुरक्षित निकाले गए 400 से ज्यादा लोग

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के बाद मची तबाही के बीच राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन और मलबे के सैलाब से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. इस भीषण प्राकृतिक आपदा के दो दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. अब तक दो शव बरामद किए गए हैं, जबकि 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तरकाशी जिले में आगामी दिनों में मौसम बिगड़ने की आशंका जताई है. विभाग ने गुरुवार को गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है और 8 से 10 अगस्त के बीच मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

NDRF की कई टीमें तैनात 

धराली गांव में चल रहे राहत कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की कई टीमें तैनात की गई हैं. बुधवार को एनडीआरएफ ने जानकारी दी थी कि दो और टीमें देहरादून से हवाई मार्ग से धाराली भेजी जानी थीं, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें रवाना नहीं किया जा सका.

इस अभियान में एनडीआरएफ के अलावा भारतीय सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने लिया हालात का जायजा

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने सेना, NDRF, ITBP, SDRF, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फोन पर बात की, जिसमें पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

सीएम धामी ने कहा, हर जीवन महत्वपूर्ण है. दवाइयों और भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है. राहत कार्य तेजी से चल रहा है. सेना, ITBP और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. एक सड़क अवरुद्ध है. जिलाधिकारी और एसपी रैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. यह चुनौतीपूर्ण स्थिति है क्योंकि अभी भी वहां बारिश हो रही है.

सेना के 11 जवान लापता

मंगलवार को बादल फटने से धराली में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन हुआ, जिससे गांव का बड़ा हिस्सा मलबे में दब गया. कई मकान और वाहन तेज बहाव में बह गए. सेना के पास के हर्सिल कैंप के 11 जवानों के लापता होने की खबर है.

लैंडस्लाइड के कारण धाराली को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे वहां फंसे लोगों को निकालने में कठिनाई हो रही है. धाराली, गंगोत्री के रास्ते का एक मुख्य पड़ाव है और यहां कई होटल और होमस्टे मौजूद हैं, जो बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

मौसम विभाग का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि उत्तरकाशी में 8 से 10 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. गुरुवार को गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया, आमतौर पर आकाश में बादल छाए रहेंगे और एक-दो दौर की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

calender
07 August 2025, 10:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag