मैसूरु में CM सिद्धरमैया के काफिले संभालते समय भड़के SP, बाइक सवार को लात मारने की कोशिश का Video हुआ वायरल

मैसूरु में सीएम सिद्धारमैया के काफिले के लिए ट्रैफिक संभालते समय एसपी भड़के, बाइकर को लात मारने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर जसकर वायरल हो रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मैसूरु: कर्नाटक के मैसूरु से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान एक बाइक सवार को लात मारने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. यह घटना उस वक्त की बताई जा रही है, जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे और भारी भीड़ के कारण सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ था.

यह मामला रविवार का है और घटना मैसूरु के पास सुत्तूर इलाके की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में दिख रही हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के काफिले को रास्ता दिलाने के दौरान स्थिति बेकाबू हो गई, जिसके चलते पुलिस अधिकारी अपना आपा खो बैठे.

ट्रैफिक संभालते वक्त एसपी ने खोया संयम

जानकारी के अनुसार, मैसूरु के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बलदंडी स्वयं मुख्यमंत्री के काफिले के लिए रास्ता साफ कराने सड़क पर उतरे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार कथित तौर पर लाइन काटकर आगे निकलने की कोशिश कर रहा था. इसी बात से नाराज़ होकर एसपी बलदंडी ने उस बाइक सवार को लात मारने की कोशिश की. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दोपहर करीब 1:30 बजे मेले में आयोजित एक कृषि संगोष्ठी का उद्घाटन किया था. कार्यक्रम के तुरंत बाद वह अपने मित्र नरसेगौड़ा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वहां से रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के चलते इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन भारी भीड़ के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

हजारों लोगों की भीड़ से लगा लंबा जाम

रिपोर्ट के मुताबिक, मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे, जिसके चलते कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. सुत्तूर की संकरी सड़कों पर मुख्यमंत्री के काफिले को निकालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था. स्थिति को संभालने के लिए एसपी मल्लिकार्जुन बलदंडी खुद सड़क पर उतरे और ट्रैफिक नियंत्रित करने लगे, इसी दौरान यह विवादित घटना सामने आई.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag