स्टॉप पर बस न रोकने पर बस ड्राइवर को महिला ने बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
सूरत में एक बस ड्राइवर ने स्टॉप पर बस न रोकने पर गुस्से में एक महिला यात्री ने थप्पड़ दिया. इतना ही नही मोबाइल से सिर पर दे मारी जो CCTV में कैद हो गया और अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

गूजरात: सूरत में सार्वजनिक परिवहन से जुड़े एक कर्मचारी के साथ हिंसा की बेहद चिंताजनक घटना सामने आई है. यहां एक बुर्का पहने महिला यात्री ने कथित तौर पर बीआरटीएस बस चालक पर हमला कर दिया, जिससे चालक घायल हो गया. यह घटना उस समय हुई जब चालक ने महिला की ओर से की गई अनधिकृत स्थान पर बस रोकने की मांग को नियमों के तहत अस्वीकार कर दिया था. बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस घटना के सामने आने के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है. वायरल वीडियो को देखकर लोग सार्वजनिक सेवाओं में तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
क्या है वायरल हमले की वजह?
यह मामला सूरत नगर निगम द्वारा संचालित बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) की बस से जुड़ा है, जो वाई-जंक्शन से सूरत रेलवे स्टेशन के बीच चलती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार, 16 जनवरी को शुरू हुई थी, जब एक महिला यात्री ने चालक से बस को बीच रास्ते में, एक ऐसे स्थान पर रोकने को कहा जो बीआरटीएस का निर्धारित स्टॉप नहीं था.
बीआरटीएस के नियमों के अनुसार, बसों को केवल अधिकृत स्टेशनों पर ही रोका जा सकता है ताकि यात्रियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनी रहे. जब चालक ने विनम्रता से महिला को यह बात समझाई, तो वह नाराज हो गई और अन्य यात्रियों के सामने जोर-जोर से बहस करने लगी. बहस के बाद महिला बस से उतर गई और उस वक्त मामला शांत होता नजर आया.
In Surat, a woman passenger allegedly assaulted a BRTS bus driver inside a city bus after he refused to stop at an unauthorized stop.
— Marx2.O (@Marx2PointO) January 18, 2026
Why should a bus driver suffer for following rules?#Surat #Gujarat #CivicSense pic.twitter.com/HcE84JTw8T
अगले दिन बस में दोबारा पहुंची महिला
हालांकि, अगले दिन यह विवाद और गंभीर हो गया. शनिवार को जब वही बीआरटीएस बस वेसु इलाके में जे.एच. अंबानी स्कूल के पास स्थित स्टॉप पर पहुंची, तो महिला दोबारा बस में सवार हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से आई रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला सीधे चालक के केबिन में पहुंची और एक दिन पहले बस न रोकने को लेकर आक्रामक तरीके से बहस शुरू कर दी.
चालक का कॉलर पकड़कर की मारपीट
कुछ ही पलों में बहस हिंसा में बदल गई. आरोप है कि महिला ने चालक का कॉलर पकड़ लिया, उसे थप्पड़ मारे और अपने मोबाइल फोन से उसके सिर पर बार-बार वार किया. इस हमले में चालक के सिर में गंभीर चोट आई और बस के अंदर ही खून बहने लगा. अचानक हुई इस घटना से बस में मौजूद यात्री सहम गए और डर का माहौल बन गया.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
बीआरटीएस बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में पहले तीखी बहस और फिर चालक पर किया गया शारीरिक हमला साफ देखा जा सकता है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, वह तेजी से वायरल हो गया और लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली. नागरिकों ने सार्वजनिक परिवहन कर्मचारियों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.
महिला यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज
घटना के बाद घायल चालक को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद वह वेसु पुलिस स्टेशन पहुंचा और महिला यात्री के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. सूरत पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान बाधित करने और शारीरिक चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.


