Video: लखनऊ में ई-रिक्शा में नर्सिंग छात्रा के साथ हुई शर्मनाक घटना, छेड़छाड़ से बचने के लिए ई-रिक्शा से लगाई छलांग
Lucknow News: लखनऊ में एक नर्सिंग छात्रा के साथ ई-रिक्शा में तीन पुरुषों ने छेड़छाड़ की कोशिश की. छात्रा ने अपनी इज्जत बचाने के लिए चलती ई-रिक्शा से कूदकर जान की बाजी लगाई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.

Lucknow News: लखनऊ में एक नर्सिंग छात्रा के साथ ई-रिक्शा में तीन पुरुषों द्वारा की गई शर्मनाक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा ने अपनी इज्जत बचाने के लिए चलती ई-रिक्शा से कूदकर जान की बाजी लगाई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. यह घटना सोमवार शाम को हुई, जब छात्रा अपने चाचा के घर से लौट रही थी और उसकी पढ़ाई लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित एक विश्वविद्यालय में हो रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उनकी पहचान के बाद पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
लखनऊ से फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक छात्रा से ई रिक्शे में हैवानियत की कोशिश की गई तो उसने छलांग लगाकर अपनी इज्जत बचाई.. राजधानी में ई रिक्शे का आतंक सड़कों से लेकर क्राइम तक में जा पहुंचा है @myogiadityanath के आदेश को भी ठेंगे पर रखा गया है @Uppolice शर्मनाक pic.twitter.com/52W1hsmplc
— Ayush Mishra 🇮🇳 (@MAyush2204) May 23, 2025
बर्लिंगटन क्रॉसिंग से लिया था ई-रिक्शा
घटना के अनुसार, छात्रा ने बर्लिंगटन क्रॉसिंग से ई-रिक्शा लिया था, जिसका गंतव्य तेडी पुलिया था. जैसे ही ई-रिक्शा निशातगंज के पास पहुंचा, ड्राइवर ने सीट बदलकर अपनी एक साथी को पास में बिठा लिया. छात्रा जो अपने फोन में व्यस्त थी, इस बदलाव को नहीं समझ पाई और जब ई-रिक्शा अपनी मंजिल से अलग रास्ते पर मुड़ने लगा, तो उसने ड्राइवर से रुकने के लिए कई बार अनुरोध किया.
ड्राइवर और उसके साथियों ने की छेड़छाड़
लेकिन ड्राइवर और उसके साथियों ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया. इसके बाद एक आरोपी ने छात्रा से गंदी हरकतें शुरू कर दीं और बाकी दो साथी भी इसमें शामिल हो गए. जब छात्रा ने इसका विरोध किया और शोर मचाया, तो उसके मुँह को जबरदस्ती बंद कर दिया गया और रिक्शा को सुनसान इलाके में घुमा दिया गया.
बचने के लिए कूदी ई-रिक्शा से लगाई छलांग
खुद को खतरे में महसूस करते हुए छात्रा ने ई-रिक्शा से कूदने का निर्णय लिया. इस कूदने के दौरान उसे सिर, हाथ और घुटनों में गंभीर चोटें आईं. पास में स्थित जनता अस्पताल के निवासी गीता वाल्मीकि ने छात्रा को कूदते हुए देखा और तुरंत मदद के लिए अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी ड्राइवर सत्या सिंह समेत उसके सहयोगियों अनुज गुप्ता उर्फ आकाश, रंजीत चौहान और अनिल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सत्या के खिलाफ चोरी के मामले पहले भी दर्ज हैं. डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि बाकी आरोपियों के खिलाफ भी जांच जारी है.


