score Card

एक रात के लिए लड़की चाहिए... होटल मालिक से शख्स ने की डिमांड, मना करने पर उठाया खौफनाक कदम

मेरठ के वेदव्यासपुरी स्थित एक होटल में एक युवक ने लड़की की मांग पूरी न होने पर गोलीबारी कर दी. आरोपी पहले धमकी देकर चला गया और कुछ देर बाद मुंह ढककर लौटकर होटल पर फायरिंग कर दी. गोली शीशे में लगी लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया और हथियार बरामद किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Meerut Hotel Girl Demand case : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक होटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने वहां फायरिंग कर दी. घटना टीपीनगर थाना क्षेत्र के वेदव्यासपुरी स्थित एक होटल की है. आरोपी ने होटल संचालकों से एक रात के लिए लड़की की मांग की. जब होटल वालों ने साफ इनकार किया तो वह भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा.

पहले धमकी दी, फिर लौटकर की फायरिंग

होटल कर्मी सुमित ने बताया कि आरोपी युवक सुबह 9:30 बजे होटल आया था और आपत्तिजनक मांग रखी थी. मना करने पर उसने धमकी दी और वहां से चला गया. लेकिन लगभग 10 बजे वह दोबारा लौटा, इस बार मुंह पर रुमाल बांधकर. उसने आते ही होटल पर गोलियां चला दीं. गोली होटल के शीशे में जा लगी, जबकि सुमित ने काउंटर के पीछे छिपकर जान बचाई.

CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान
घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की. आरोपी की पहचान टीपीनगर निवासी राज के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है.

इलाके में दहशत, होटल सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद वेदव्यासपुरी और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. आम जनता और होटल व्यवसायियों ने होटल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है.

calender
09 August 2025, 07:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag