score Card

मरीज को इंतजार करने को कहा तो भड़का शख्स, रिसेप्शनिस्ट को लात मारी और बाल पकड़कर घसीटा

एक शख्स उतावलेपन में डॉक्टर के केबिन की ओर बढ़ता है, तभी रिसेप्शनिस्ट उसे रोकने की कोशिश करती है. गुस्से में आकर वह रिसेप्शनिस्ट को धक्का देता है और उसे बालों से पकड़कर रिसेप्शन एरियामें खींच लाता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 26 वर्षीय महिला रिसेप्शनिस्ट पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. आरोप है कि महिला ने उस व्यक्ति को बिना अपॉइंटमेंट के डॉक्टर के चैंबर में घुसने से मना किया था. इस हमले में महिला को गंभीर चोटें आईं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, जबकि स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

 आरोपी ने किया हमला

 डॉक्टर जब अपने रेप्रिजेनटिव के साथ एक जरूरी मीटिंग में व्यस्त थे, और पहले ही उन्होंने रिसेप्शनिस्ट को निर्देश दे रखा था, कोई भी हो, मेरे चैंबर में बिना परमिशन नहीं आने देना. इस दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति, गोपाल झा, डॉक्टर के केबिन में घुसने की कोशिश कर रहा था. जब सोनाली ने उसे रोका और मना किया, तो आरोपी ने उसे लात-घूंसों से पीटते हुए बाल पकड़कर क्लिनिक के रिसेप्शन एरिया में घसीटते हुए ले आया. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

घटना के बाद, क्लिनिक के कर्मचारियों और अन्य मरीजों के रिश्तेदारों ने मिलकर आरोपी को रोकने की कोशिश की और सोनाली को बचाया. सोनाली ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और गोपाल झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने कहा है कि आरोपी अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सदस्यों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मनपाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आरोपी को जल्दी पकड़ा जाए और सख्त कार्रवाई की जाए. सहायक पुलिस आयुक्त सुहास हेमाडे ने इस मामले पर कहा, 'हमने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी.'

calender
22 July 2025, 08:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag