नाराज होकर चली गई थी पत्नी, मनाने के लिए भाई के बेटे की दे दी बलि
राजस्थान के अलवर से एक सनसनीखेज और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी रूठी पत्नी को मनाने के लिए इतना भयानक कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया. उसने अपने भाई और भाभी के मासूम बच्चे की बलि दे दी.

Rajasthan Alwar: राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए भाई और भाभी के पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी. आरोपी ने तांत्रिक की मदद लेने के बाद इस खौफनाक कदम को उठाया. मामला राजस्थान के खैरथल जिले के मुंडावर क्षेत्र के सराय गांव का है, जहां तीन दिन पहले एक खंडहर मकान में बच्चे का शव मिला.
पत्नी को वापस लाने के लिए तांत्रिक से ली मदद
मासूम बच्चे की हत्या के मामले की जांच शुरू हुई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. मुंडावर थाना अधिकारी महावीर सिंह के मुताबिक, तीन दिन पहले 5 साल के बच्चे लोकेश का शव उसके चाचा ने ही छिपा दिया था. इस पर पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया और पूछताछ में तांत्रिक सुनील कुमार का नाम भी सामने आया, जो हत्या के लिए उकसाने का आरोपी है.
तांत्रिक ने 12 हजार रुपये, बलि और खून मांगा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उससे झगड़ा कर मायके चली गई थी और वापस लौटने का नाम नहीं ले रही थी. इस पर उसने तांत्रिक सुनील कुमार से मदद मांगी. तांत्रिक ने उसे 12 हजार रुपये और एक बच्चे की बलि देने के बदले पत्नी को वापस लाने का वादा किया. तांत्रिक ने खून और कलेजी भी मांगी, ताकि तंत्र-मंत्र का काम पूरा किया जा सके. इसके बाद आरोपी ने अपने ही भतीजे लोकेश को निशाना बना लिया.
हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को दिया धोखा
आरोपी ने शनिवार की दोपहर को बच्चे को टॉफी दिलाने के बहाने खंडहर मकान में बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को भूसे में दबा दिया और खून निकालने के लिए बच्चे के शरीर पर इंजेक्शन के कई निशान छोड़े. इसके बाद, आरोपी तेजी से घटनास्थल से रफूचक्कर हो गया. हत्या के बाद भी आरोपी पुलिस की जांच में शामिल था, ताकि किसी को शक न हो, लेकिन गहन जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई सिरिंज भी जब्त की है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक सुनील कुमार और मुख्य आरोपी मनोज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई सिरिंज और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं, जो इस जघन्य अपराध को साबित करते हैं. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


