कौन हैं अनुष्का यादव? जिसके प्यार में 12 साल पागल हैं तेज प्रताप, जानिए दिलचस्प लव स्टोरी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 12 साल पुराने अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया. उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने प्यार का खुलासा किया, लेकिन बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया. अनुष्का यादव बिहार की रहने वाली हैं और उनका परिवार भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका निजी जीवन है. लंबे समय से पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक को लेकर विवादों में चल रहे तेज प्रताप ने अब अपने 12 साल पुराने रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर दिया है. सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने अपने रिश्ते का ऐलान किया.
हालांकि कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव ने वह पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. इस खुलासे के बाद सभी की निगाहें अनुष्का यादव पर टिक गई हैं. सब ये जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं ये अनुष्का, जिनसे तेज प्रताप 12 साल से जुड़े हुए हैं? और सबसे बड़ा सवाल ये कि तेज प्रताप उनसे अब तक शादी क्यों नहीं कर पाए? आइए जानते हैं पूरी कहानी.
तेज प्रताप का वायरल पोस्ट
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, 'मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके सामने रख रहा हूं! आशा करता हूं आप लोग मेरी बात समझेंगे.'
कौन हैं अनुष्का यादव?
अनुष्का यादव बिहार की रहने वाली हैं और उनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि भी रही है. उनके भाई आकाश यादव पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के छात्र विंग में सक्रिय थे. बताया जाता है कि जब तेज प्रताप और अनुष्का की मुलाकात हुई, उस वक्त आकाश राजद के छात्र संगठन से जुड़े हुए थे.
आकाश यादव को तेज प्रताप ने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था, लेकिन बाद में पार्टी में मतभेद के चलते तेजस्वी यादव ने उन्हें इस पद से हटा दिया था. यह मामला 2021 में काफी चर्चा में रहा था. फिलहाल आकाश यादव, पशुपति कुमार पारस की पार्टी में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. अनुष्का के पिता का नाम मनोज यादव है और उनका परिवार पटना के लंगरटोली इलाके में रहता है.
तेज प्रताप की शादीशुदा जिंदगी बनी रोड़ा
तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं सका और कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं. तेज प्रताप ने उसी साल कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी, लेकिन 2025 तक ये तलाक अब भी फाइनल नहीं हुआ है.
क्यों नहीं कर सकते दोबारा शादी?
भारतीय दंड संहिता (IPC) के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जब तक पहली शादी से कानूनी रूप से तलाकशुदा नहीं होता, वह दूसरी शादी नहीं कर सकता. अगर ऐसा करता है तो यह द्विविवाह (Bigamy) कहलाता है, जो एक आपराधिक अपराध है. इसमें दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.
हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार, शादी के समय दोनों पक्षों का अविवाहित या तलाकशुदा होना आवश्यक है. यानी जब तक तेज प्रताप का ऐश्वर्या राय से तलाक कोर्ट से अंतिम रूप से स्वीकृत नहीं हो जाता, वे अनुष्का यादव से शादी नहीं कर सकते.
क्या तेज प्रताप फिर उठाएंगे बगावती कदम?
तेज प्रताप यादव की छवि हमेशा से विद्रोही रही है, चाहे पार्टी लाइन हो या निजी जीवन. सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप को सार्वजनिक करना और फिर पोस्ट डिलीट कर देना, यह इशारा करता है कि वे अपने दिल की बात दबाए रखना नहीं चाहते. लेकिन सवाल यह है कि क्या वे कानून की सीमाओं को नजरअंदाज कर एक और बगावती कदम उठाएंगे? इस पूरे मामले पर अब बिहार की सियासत में भी हलचल शुरू हो गई है और राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर तेज प्रताप की पर्सनल लाइफ चर्चा का केंद्र बन गई है.


