RJD से क्यों निकाले गए तेज प्रताप यादव? सोशल मीडिया बना विवाद की जड़
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और उन्हें परिवार से भी बाहर कर दिया.इस फैसले की वजह तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से किया गया एक विवादित पोस्ट बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने खुद को एक महिला के साथ 12 साल के रिश्ते में बताया था.

पटना की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को न सिर्फ पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, बल्कि उन्हें परिवार से भी बाहर कर दिया. इस फैसले ने पूरे प्रदेश की राजनीति को हिला कर रख दिया है. तेज प्रताप के व्यवहार और सोशल मीडिया पर सामने आई एक पोस्ट को इस कार्रवाई का मुख्य कारण माना जा रहा है, जिसने पार्टी के भीतर असंतोष और जनता में नाराजगी को जन्म दिया.
लालू यादव के इस फैसले के पीछे एक फेसबुक पोस्ट है जिसमें तेज प्रताप ने खुद को एक महिला के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में बताया. इस पोस्ट ने न सिर्फ राजनीतिक बल्कि पारिवारिक हलकों में भी विवाद पैदा कर दिया. हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने इसे सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की साजिश बताया.
लालू यादव का कड़ा संदेश
लालू यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा कि व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी हमारी सामाजिक न्याय की सामूहिक लड़ाई को कमजोर करती है. बड़े पुत्र की गतिविधियाँ, सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं. अतः उपर्युक्त परिस्थितियों के कारण, मैं उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर करता हूँ. अब से उनका पार्टी और परिवार से कोई संबंध नहीं रहेगा. उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है." उन्होंने आगे लिखा, 'वह अपने व्यक्तिगत जीवन की अच्छाई-बुराई और योग्यताओं-अयोग्यताओं को समझने में सक्षम हैं. जो भी उनके संपर्क में रहेंगे, वे अपने निर्णय स्वयं लें.'
विवादित फेसबुक पोस्ट बना कारण
तेज प्रताप यादव के सत्यापित फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें उन्होंने लिखा था, 'इस तस्वीर में जो लड़की है वह अनु्ष्का यादव है. हम एक-दूसरे को पिछले 12 वर्षों से जानते हैं. हम प्यार में हैं और 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं.' पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई थी, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद तेज प्रताप की पूर्व पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई. वर्ष 2018 में तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी हुई थी, जो कुछ ही महीनों में विवादों में आ गई थी. ऐश्वर्या ने उन पर घरेलू हिंसा और प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
तेज प्रताप की सफाई- सोशल मीडिया हैक हुआ
बढ़ते विवाद के बीच तेज प्रताप यादव ने एक्स पर सफाई दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है और उनके फोटो को गलत तरीके से एडिट किया गया है. उन्होंने लिखा, 'मेरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक कर लिया गया है और मेरी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है.' उन्होंने इसे बदनाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की साजिश बताया और कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए.
तेज प्रताप का राजनीतिक भविष्य सवालों में
एक समय बिहार के पर्यावरण मंत्री रहे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अजीबोगरीब बयानों और बर्ताव को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब जब उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया गया है, तो उनके राजनीतिक भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. क्या वे नई पार्टी बनाएंगे, किसी अन्य दल का रुख करेंगे या फिर राजनीति से दूरी बना लेंगे — यह आने वाला वक्त बताएगा.


