संतुष्ट नहीं कर पाता था पति... पत्नी ने उतार दिया मौत के घाट, पुलिस के पूछताछ में चौंकाने वाला कबूलनामा
दिल्ली के निहाल विहार में एक महिला फरजाना ने पति शाहिद की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस जांच में सर्च हिस्ट्री और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ, जिसके बाद आरोपी पत्नी ने अफेयर और असंतुष्ट दांपत्य जीवन के चलते जुर्म कबूल कर लिया.

दिल्ली के निहाल विहार इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 29 वर्षीय महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.आरोपी महिला का नाम फरजाना खान है, जिसे मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फरजाना पर आरोप है कि उसने अपने 32 वर्षीय पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की हत्या रविवार शाम को कर दी थी.
हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश
दरअसल, हत्या के बाद फरजाना ने अपने पति की मौत को आत्महत्या दिखाने की भरपूर कोशिश की. संजय गांधी अस्पताल से रविवार को पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है. फरजाना ने मृतक के भाई को बताया कि शाहिद ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर खुद को चाकू मार लिया. लेकिन जब पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया तो कहानी कुछ और ही निकली.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोले राज
पुलिस को शुरू में शक हुआ जब उन्होंने शाहिद के शरीर पर तीन घाव पाए. ये घाव किसी आत्महत्या से मेल नहीं खाते थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह साफ बताया गया कि घावों की प्रकृति ऐसी है कि वे खुद से नहीं किए जा सकते. डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा कि यह एक हत्या का मामला है, जिससे पुलिस की दिशा पूरी तरह बदल गई.
फोन की सर्च हिस्ट्री ने खोल दी पोल
जांच में पुलिस ने फरजाना के मोबाइल फोन को खंगाला. सर्च हिस्ट्री ने चौंकाने वाले खुलासे किए. फरजाना ने इंटरनेट पर "नींद की गोलियां देकर किसी को मारने का तरीका", "सल्फास खिलाकर कैसे मारे", और "चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट करें" जैसे शब्द सर्च किए थे. जब पुलिस ने फरजाना से इन साक्ष्यों को दिखाकर पूछताछ की, तो वह टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया.
शारीरिक असंतोष और अफेयर बनी वजह
पूछताछ में फरजाना ने बताया कि वह अपने पति शाहिद के साथ विवाह से खुश नहीं थी. उसका आरोप था कि शाहिद उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था और ऊपर से वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था. फरजाना ने यह भी कबूल किया कि शाहिद ऑनलाइन सट्टेबाजी में पैसा गंवा चुका था. इसके अलावा, उसने यह भी खुलासा किया कि उसका अपने ही पति के चचेरे भाई के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
पुलिस की आगे की जांच जारी
मामले में फरजाना को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या की योजना में कोई और शामिल था या नहीं. फरजाना द्वारा किए गए इंटरनेट सर्च और अफेयर के एंगल को लेकर पुलिस अब बरेली में भी जांच कर रही है, जहां से दंपति मूल रूप से ताल्लुक रखते थे.


