score Card

प्रेमी संग प्राइवेट मोमेंट हटाने के लिए पत्नी ने कराई पति के फोन की चोरी, ऐसे खुला पूरा मामला

दिल्ली में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ की निजी तस्वीरें मिटाने के लिए पति का मोबाइल चोरी कराने की साजिश रची. उसने दो लोगों की मदद से फोन छीनवाया. पुलिस ने महिला और एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि एक फरार है. आरोपियों की लोकेशन राजस्थान में ट्रेस की गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दक्षिण दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ की अंतरंग तस्वीरें मिटाने के लिए अपने ही पति का मोबाइल फोन चोरी करवाया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला ने इस साजिश में दो अन्य लोगों की मदद ली, जिन्हें उसने अपने पति की दिनचर्या और लोकेशन की जानकारी दी ताकि वे सही समय पर फोन छीन सकें.

19 जून को हुआ था मोबाइल स्नैचिंग का मामला

घटना 19 जून की है, जब महिला के पति का मोबाइल फोन दिन-दहाड़े सुल्तानपुर के ओल्ड यूके पेंट फैक्ट्री के पास स्कूटर सवार दो नकाबपोशों ने छीन लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) की मदद से स्कूटर की पहचान की, जो दरियागंज से एक दिन के लिए किराए पर लिया गया था.

महिला ने दी थी पति की डेली रूटीन की जानकारी

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि छानबीन के दौरान गिरफ्तार आरोपी अंकित गहलोत (27) ने खुलासा किया कि महिला का किसी और पुरुष से प्रेम संबंध था. उसे डर था कि पति के फोन में संग्रहीत उनकी निजी तस्वीरें उजागर हो सकती हैं. इसी डर के चलते महिला ने अपने प्रेमी की मदद से फोन छीनने की योजना बनाई.

पहले से तैयार थी पूरी प्लानिंग

महिला ने आरोपियों को अपने पति की आवाजाही की जानकारी और उस समय का विवरण दिया जब वह अकेला बाहर होता था. प्लान के मुताबिक 19 जून को आरोपी स्कूटर पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और पति का फोन छीनकर फरार हो गए. इसके बाद दोनों आरोपी पुरानी दिल्ली के एक होटल में जाकर छिप गए ताकि गिरफ्तारी से बच सकें.

राजस्थान के बालोतरा में पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने किराये के दस्तावेज और आधार कार्ड से मिले डेटा के आधार पर आरोपियों की लोकेशन को राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में ट्रेस किया और वहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया.

महिला भी गिरफ्तार

इस मामले में महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसका एक और साथी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं.

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस

इस साजिश में शामिल सभी लोगों पर गंभीर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिसमें चोरी, साजिश और पहचान छिपाने जैसे अपराध शामिल हैं.

calender
11 July 2025, 10:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag