score Card

महिला ने बेटी को जहर देने के बाद फंदा लगाकर क्यों की आत्महत्या?

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपनी बेटी को कथित तौर पर जहर देने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपनी बेटी को कथित तौर पर जहर देने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न लगभग दस बजे गैरोला शिव गांव में अश्विनी की पत्नी निधि (27) ने अपनी बेटी भविया (छह) को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

उन्होंने बताया कि अश्विनी अपनी मां को लेकर बैंक गया था और जब वह घर पर लौटा तो दरवाजा बंद मिला, जिसके बाद वह छत पर चढ़कर नीचे कमरे में पहुंचा.

अधिकारी ने बताया कि अश्विनी अपने पत्नी और बेटी को अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी में सुबह बहस हुई थी और अश्वनी का कहना है कि उसकी पत्नी बीमार रहती थी.

अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है.

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

calender
18 January 2025, 07:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag