तू हांफ रही है बेटा... मेघालय में लापाता सोनम और सास की आखिरी कॉल वायरल, ट्रेकिंग के दौरान हुई थी बात
मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने पहुंचे नवविवाहित जोड़े की ट्रिप दर्दनाक हादसे में बदल गई. 23 मई से लापता राजा रघुवंशी का शव 11 दिन बाद एक गहरी खाई में मिला, जबकि पत्नी सोनम अब भी लापता हैं. पुलिस को शक है कि राजा की हत्या तेज़ धारदार हथियार से की गई.

मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय घूमने गए एक नवविवाहित जोड़े की हनीमून ट्रिप दर्दनाक हादसे में बदल गई. 23 मई को लापता हुए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम में से राजा का शव 11 दिन बाद एक गहरी खाई में मिला है, जबकि सोनम अब भी गायब हैं. पुलिस को शक है कि राजा की हत्या तेज़ धार वाले हथियार से की गई है.
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो सोनम और उनकी सास के बीच की आखिरी बातचीत बताई जा रही है. कॉल के दौरान सोनम सांस फूलते हुए बात कर रही थीं और उनकी सास ने फौरन कहा - "तू हांफ रही है बेटा."
जंगल में ट्रेकिंग करते वक्त सास से हुई थी बात
सोनम और राजा ने 22 मई को मेघालय के मावलाखियात गांव में एक किराए के स्कूटर से पहुंचकर नोंग्रियाट गांव के प्रसिद्ध 'लिविंग रूट ब्रिज' तक 3,000 सीढ़ियों की कठिन ट्रेकिंग की थी. उसी दौरान सोनम ने अपनी सास को कॉल किया था.
ऑडियो में सास पूछती हैं - कैसी है बेटी?
सोनम जवाब देती हैं, हां, मैंने कहा था कि मैं यात्रा के कारण भी व्रत नहीं तोड़ूंगी. जब सास कहती हैं, कुछ खा लेना, तो सोनम कहती हैं, जंगल में कुछ नहीं मिलेगा.इस पर सास तुरंत बोलती हैं, तू हांफ रही है. सोनम जवाब देती हैं, ट्रेकिंग बहुत मुश्किल है. ऊपर चढ़कर कॉल करूंगी. यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
गहरी खाई में मिला राजा का शव
पुलिस के अनुसार, दंपती ने 22 मई को मावलाखियात गांव में रात बिताई थी और अगली सुबह नोंग्रियाट के लिए रवाना हुए. 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग से सोहरा (चेरापूंजी) जाने वाली सड़क पर एक कैफे के पास मिला. 29 वर्षीय राजा रघुवंशी का शव नोंग्रियाट गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर एक गहरी खाई में मिला. उनके भाई ने राजा की दाहिनी कलाई पर 'Raja' लिखा टैटू देखकर पहचान की.
घटनास्थल से महिला की शर्ट
पुलिस को घटनास्थल से एक महिला की सफेद शर्ट, दवाइयों की पट्टी, मोबाइल फोन की टूटी एलसीडी स्क्रीन और एक स्मार्टवॉच बरामद हुई है. इससे ये संकेत मिलते हैं कि सोनम भी इसी इलाके में मौजूद थीं, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चला है.
हत्या की आशंका, गहराता रहस्य
पुलिस को शक है कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई है. उनकी बॉडी जिस हालत में मिली है, उससे कई सवाल उठते हैं. सोनम के साथ क्या हुआ, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है.
गुमशुदगी के बाद से जारी है सर्च ऑपरेशन
सोनम को ढूंढने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं. अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे परिवार की बेचैनी बढ़ गई है.
इंदौर में पसरा मातम
इंदौर में राजा और सोनम के घर मातम पसरा हुआ है. परिजन लगातार न्याय और सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं. वायरल ऑडियो ने पूरे मामले को और भावनात्मक बना दिया है.


