Audi ने नई ‘Audi A8 L’ की बुकिंग शुरू की

र्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी नई सेडान ‘ऑडी ए8 एल’ के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है।

Janbhawana Times

नयी दिल्ली, 5 मई (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी नई सेडान ‘ऑडी ए8 एल’ के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस मॉडल में तीन लीटर की पेट्रोल पॉवरट्रेन और 48 वोल्टेज की माइल्ड हाइब्रिड प्रणाली है।

उसने बताया कि ऑडी ए8 एल को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत देकर बुक किया जा सकता है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘‘भारत में ऑडी ए8 एल के प्रशंसक हैं और हमें भरोसा है कि यह खूबसूरत सेडान अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगी। अच्छी मांग को देखते हुए हम हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में प्रमुख कारों पर ध्यान दे रहे हैं।’’

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag