नया साल लेकर आ रहा है एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स,देख लें लिस्ट

स्मार्टफोन की दुनिया में साल 2022काफी बेहतरीन साबति हुआ है और इनमें किफायती दाम के साथ 50हजार से ज्यादा कीमत के फोन्स ने भी अपनी खास जगह बनाई है। इनमें मोटोरोला, सैमसंग, वनप्लस, रियलमी जैसी कंपनियों के अलावा नथिंगफोन, आईफोन 14और गूगल पिक्सल भी काफी चर्चाओं में रहे हैं।

Srishti Chaudhary

स्मार्टफोन की दुनिया में साल 2022काफी बेहतरीन साबति हुआ है और इनमें किफायती दाम के साथ 50हजार से ज्यादा कीमत के फोन्स ने भी अपनी खास जगह बनाई है। इनमें मोटोरोला, सैमसंग, वनप्लस, रियलमी जैसी कंपनियों के अलावा नथिंगफोन, आईफोन 14और गूगल पिक्सल भी काफी चर्चाओं में रहे हैं।

लेकिन साल 2022खत्म हो रहा है और नए साल यानि 2023में भी शानदार स्मार्टफोन्स की एंट्री होना तय माना जा रहा है। नए साल में एप्पल के आईफोन 15से लेकर वनप्लस, सैमसंग जैसे कई लेटेस्ट मॉडल मार्केट में पेश होने वाले हैं। तो चलिए देख लेते हैं लिस्ट...

Samsung Galaxy S23

साल 2023 में सैमसंग गैलेक्सी S23सीरीज 1फरवरी को पेश की जा सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से ऑफीशियली अनपैक्ड 2023इवेंट डेट की जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस23, सैमसंग गैलेक्सी एस23प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस23अल्ट्रा के साथ तीन मॉडल को लॉन्च करने वाली है।

Google Pixel 8 Series

साल 2023में गूगल के पिक्सल 8सीरीज की एंट्री होने की उम्मीद की जा रही है। बताया गया है कि पिक्सल 8में नई HDR तकनीक के साथ कैमरा देखने को मिलेगा।

Apple iPhone 15

नया साल के साथ ही एक बार फिर एप्पल आईफोन लवर्स के लिए आईफोन 14मॉडल की तुलना में आईफोन 15लेकर आएगा जिसमें बेहरीन फीचर्स मिलेंगे। अपने पिछले मॉडल की तुलना में आईफोन 15स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के मामले में थोड़ा अलग देखने को मिल सकता है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag