गूगल प्ले स्टोर में बड़ा बदलाव, अब यूजर्स के लिए और भी आसान हुआ ऐप सर्च
गूगल ने अपने प्ले स्टोर में नए फीचर्स जोड़कर एंड्रॉइड यूजर्स के ऐप सर्च अनुभव को और भी बेहतर बना दिया है, जिसमें विजेट डिस्कवरी और सर्च फिल्टर जैसे विकल्प शामिल हैं. इसके अलावा, गूगल ने Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान भी किया है, जो कि सिक्योरिटी और कस्टमाइजेशन के मामले में सुधार करेगा.

फोन में कोई भी ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना हो तो हम गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में गूगल ने अपने प्ले स्टोर में नए फीचर्स जोड़ दिए हैं, जो कि करोड़ों Android यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे. इन नए बदलावों से ऐप्स को सर्च करना और भी सरल हो जाएगा. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि अब प्ले स्टोर में यूजर्स को सर्च फिल्टर, विजेट और कई अन्य उपयोगी फीचर्स मिलेंगे. इन बदलावों का फायदा ना केवल यूजर्स को मिलेगा, बल्कि ऐप डेवलपर्स को भी अपने ऐप्स की डिस्कवरी और यूजर अंडरस्टैंडिंग को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
गूगल के अनुसार, ये नए फीचर्स जल्द ही स्मार्टफोन, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइसेस पर उपलब्ध होंगे. इस अपडेट से एंड्रॉइड यूजर्स के ऐप सर्च अनुभव में एक नई क्रांति आएगी.
नए विजेट डिस्कवरी फीचर
गूगल ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए विजेट डिस्कवरी फीचर पेश किया है. ये फीचर यूजर्स को प्ले स्टोर में विजेट्स की खोज में मदद करेगा. गूगल ने इस बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी और बताया कि इस फीचर का फायदा ऐप डेवलपर्स को भी मिलेगा. इससे डेवलपर्स अपने ऐप्स की डिस्कवरी और यूजर की समझ को बेहतर बना सकेंगे.
विजेट सर्च फीचर और ऐप्स के फिल्टर
इतना ही नहीं, गूगल ने प्ले स्टोर में एक और बदलाव किया है. अब यूजर्स ऐप्स और गेम्स को सर्च करने के लिए नए सर्च फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. यूजर्स अपनी पसंदीदा ऐप्स को आसानी से सर्च कर पाएंगे और प्ले स्टोर पर ऐप्स और विजेट्स की एक अलग कैटेगरी दिखाई देगी, जिससे सर्च करना और भी सुविधाजनक होगा.
Android 16 का इंतजार
गूगल अपने आगामी Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम को भी जल्द ही पेश करने वाला है. जून में आयोजित होने वाले Google I/O इवेंट में कंपनी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का अनावरण कर सकती है. Android 16 को मौजूदा Android 15 के मुकाबले ज्यादा सिक्योर और बेहतर बनाने की योजना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में विजेट्स और ऐप्स के लिए यूजर्स को कस्टमाइजेशन के कई नए फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा, Android स्मार्टफोन की प्राइवेसी को लेकर गूगल कई नए उपाय पेश कर सकता है.
स्मार्टफोन की सुरक्षा पर ध्यान
Android 16 में स्मार्टफोन की सुरक्षा को लेकर कई अहम सुधार किए जा सकते हैं. गूगल इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगा. यह सुनिश्चित करेगा कि एंड्रॉइड यूजर्स को अपनी प्राइवेसी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मिल सके.


